हमसे जुड़े 9918956492—————————————-सण्डीला – कोतवाली पुलिस का गुड वर्क इन दिनों पुलिस की छवि को सण्डीला के लोगो के मध्य एक नए कलेवर में प्रस्तुत हो रहा है इसी तरह रविवार को सण्डीला पुलिस ने अलग अलग गांवो से अलग अलग वारंटियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है।
सण्डीला कोतवाली प्रभारी उमाशंकर उत्तम ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता करके जानकारी दी कि मुंशी पुत्र रुकहे निवासी भरिगहना, रामकिशन पुत्र रामशंकर निवासी गोपालपुर, भइया लाल पुत्र मुन्ना निवासी उमरताली,रविन्द्र कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी शिवनगरा, रामप्रसाद पुत्र मथुरी निवासी भरिगहना सभी को पुलिस द्वारा अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर सभी पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।।
रिपोर्ट – कौशिक चौरसिया