नोटबंदी के विरोध में एन.एस.यू.आई. ने मनाया काला दिवस, निकाला पीस मार्च

0
174

डाउनलोड करे AVADHNAMA NEWS APP
join us-9918956492————————

नोटबंदी के विरोध में एन.एस.यू.आई. ने मनाया काला दिवस, निकाला पीस मार्च

अवधनामा, आगरा : आज नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एन.एस.यू.आई.) ने डॉ० भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क कैंपस में 08 नवम्बर को काला दिवस के रुप में मनाया गया तथा नोटबंदी के कारण कई लोगों की लाइन में लगने के कारण जो मौतें हुई उनको श्रद्धांजलि के लिए पीस मार्च भी निकाला। इस मौके पर एन.एस.यू.आई. प्रदेश कोऑर्डिनेटर पं० अंकुश गौतम ने कहा कि विगत् 08 नवम्बर को देश के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा करते समय कहा था कि नोटबंदी से कालाधन वापस आयेगा, आंतकवादियो को मिल रहे पैसे पर रोक लगेगी तथा देश में चल रही नकली मुद्रा बंद हो जायेगी। नोटबंदी के पश्‍चात ना तो काला धन वापस आया, ना ही आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई और ना ही नकली मुद्रा का चलन बंद हुआ। बल्कि इसके विपरीत नोटबंदी के दौरान एटीएम एवं बैंको के बाहर आम जनता को लम्बी-लम्बी कतारों में खड़ा रहना पड़ा जिसके कारण कई लोगों की मृत्यु तक हो गई। नोटबंदी के कारण उद्योग, रोजगार एवं विशेष रुप से देश के गरीब तबके को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके पर मो० हैदर अली, सचिन पचोरी, मो० आकिब खांन, नेहा जैन, इकरा असद, शैलेन्द्र कुमार, शाहरुख़ खांन, अबरार अहमद, सचिन गौतम, सुधीर, नीरज, शिवम तथा एनएसयूआई के समस्त पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=ij2i2REOvGo&t=27s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here