नीतू कपूर की बधाई ने रणबीर के इस मौके को और खास बना दिया

0
86

join us-9918956492———
आज बॉलीवुड के हैंडसम एंड चार्मिंग एक्‍टर रणबीर कपूर का बर्थडे है. रणबीर कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. रणबीर एक शानदार अभिनेता है जिसका परिचय उन्‍होंने कई फिल्‍मों में दिया है. रणबीर कपूर को जन्‍मदिन के मौके पर ढेरों बधाईयां मिल रही हैं. वहीं इस मौके पर उनकी मां नीतू कपूर की बधाई ने वाकई रणबीर के लिए इस मौके को और खास बना दिया है.

 

नीतू कपूर ने इंस्‍टाग्राम पर एक पुरानी तसवीर शेयर करते हुए अपने बेटे ‘राना’ यानी रणबीर कपूर को जन्‍‍मदिन को बेहद इमोशनल बधाई दी है. इस तसवीर में ऋषि कपूर बेटे रणबीर को और नीतू बेटी रिद्धिमा को गोद में लिए नजर आ रही हैं. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ हैप्‍पी बर्थ डे राना. तुम एक ऐसे बच्‍चे हो, जिसे पाने का सपना दुनियां के हर मां-बाप देखते हैं. प्‍यार करने वाले, ध्‍यान रखने वाले और समझदार. प्‍यार और आशीर्वाद.’

इतना ही नहीं नीतू ने रणबीर कपूर के सभी फैंस क्‍लब को भी शुक्रिया कहा है, वह भी रणबीर की तरफ से. उन्‍होंने लिखा,’ इस साल सारे फैन कलब्‍स ने काफी कुछ किया है, उसने उन सब को धन्‍यवाद दिया है. आपके द्वारा पोस्‍ट किये गये सारे पोस्‍ट्स और एडिट्स उसने देखे हैं.’ बता दें कि रणबीर अपने पेरेंट्स के बेहद करीब हैं.

इस मौके पर रणबीर के पिता और जानेमाने अभिनेता ऋषि कपूर ने भी बेटे को बधाई दी है. आज स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर का भी जन्‍मदिन है, इसका भी जिक्र ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में किया है. इसी दिन ऋषि कपूर की ‘बॉबी’ फिल्‍म भी रिलीज हुई थी.  

 बता दें कि रणबीर कपूर आज अपना 36वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. बुधवार रात को मुंबई में रणबीर की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें बॉलीवुड की जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की. मौके पर शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, करण जौहर, अर्जुन कपूर, इम्तियाज अली और अनुराग बसु मौजूद थे. बताते चलें कि रणबीर इनदिनों संजय दत्‍त की बायोपिक‍ फिल्‍म को लेकर बिजी हैं. राजकुमार हिरानी की इस फिल्‍म में रणबीर, संजय दत्‍त की भूमिका निभा रहे हैं.
——————————————————————————————————————-
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here