मथुरा में गुरुवार को वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत NH 2 पर बने प्रसिद्ध नियति अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार के मोबाइल पर सुबह करीब 10:30 बजे एक अनजान नंबर से फोन आया फोन करने वाली ने अपना नाम ना बताती हूं नियति अस्पताल की इमरजेंसी में दो बम रखे होने की जानकारी देते हुए बोला की आज दोपहर 3:30 बजे से 4:30 बजे तक अस्पताल इमरजेंसी बम से उड़द जाएगी इस प्रकार अस्पताल की इमरजेंसी को बम से उड़ाए जाने की धमकी से हड़कंप मच गया था और अस्पताल की मैनेजमेंट तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी सूचना पर पहुंचे सीओ सदर श्री राकेश यादव मैं फोर्स के साथ एवं डॉग स्क्वायड बम निरोधक दस्ता आदि ने पूरे नियति अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया जो कि निराधार साबित हुआ इस सूचना से पूरे अस्पताल में मौजूद मरीजों में दहशत फैल गई और पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के कुशल निर्देशन मे एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के निकट पर्यवेक्षण मे नयति मैडिसिटी को बम्ब से उडाने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना वृन्दावन मथुरा पर मु0अ0स0 526/18 धारा 506 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु नि0 आलोक कुमार सिंह एटीएस जनपद आगरा. उ0नि0 हरवेन्द्र कुमार मिश्रा प्रभारी स्वाट टीम जनपद मथुरा , उ0नि0 राकेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सैल जनपद मथुरा व प्रभारी थाना उ0नि0 मदन सिहं थाना वृन्दावन जनपद मथुरा मय हमराह कर्मचारीगण के वाहन चैकिंग व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान मुखबिर की सूचना पर नयति मैडीसिटी मथुरा को बम्ब से उडाने की धमकी देने वाले अभियुक्त अजय सिंह राजौरा पुत्र मक्खन सिंह राजौरा निवासी 56 गरीब नवाज कालौनी छोटा बांगडदा, थाना एरोड्रम जनपद इन्दौर मध्य प्रदेश को के0डी0 डेन्टल कॉलेज मथुरा के सामने से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से २ मोबाइल फोन बरामद किए अभियुक्त अजय सिहं राजौरा की नयति मैडीसिटी को बम्ब से उडाने की धमकी के चलते प्रशासन सतर्क हो गया , धमकी के तत्काल बाद पुलिस प्रशासन ने बीडीएस टीम मथुरा को तुरन्त नयति मैडिसीटी भेजा तथा टीम द्वारा कई घण्टे तक लगातार सघन चैंकिग अभियान चलाया गया । सघन चैकिंग के बाद बम्ब न मिलने के चलते प्रशासन ने राहत की सांस ली । तत्पश्चात धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 04 टीमो को गठन कर अभियुक्त का पता लगाकर गिरफ्तार कर धमकी देने की वजह की जानकारी करने के लिए निर्देश दिये । उक्त अभियोग के अनावरण हेतु लगायी गयी टीमो के अथक प्रयास के चलते मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तत अजय सिहं राजौरा को आज दिनाँक 27.04.2018 को के0डी0डेन्टल के सामने से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अजय सिंह राजौरा ने पूछताछ पर बताया कि मेरी पत्नी गीतिका राजौरा वर्तमान मे सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नयति मैडीसिटी मथुरा मे कार्यरत है । मेरा मेरी पत्नी गीतिका राजौरा से पारिवारिक विवाद चल रहा है,जिसमे देवेन्द्र पाराशर व प्रमिला जो नयति मैडिसीटी मे ही सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत है, मेरी पत्नी का साथ देते है, जिसके चलते दिनाँक 26.04.2018 को समय 11.00 बजे से 12.00 बजे तक मो0न0 9470108151 से मो0न0 7055704516 से नयति मैडिसीटी को बम्ब से उडाने की धमकी दी थी,और धमकी देते समय प्रमिला व देवेन्द्र पाराशर का नाम लिया था । मैने नयति मैडीसीटी मे सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत देवेन्द्र पाराशर प्रमिला व अपनी पत्नी गीतिका राजौरा को गार्ड की नौकरी से निकलवाने के लिए मैने नयति मैडीसिटी को बम्ब से उडाने की धमकी दी थी, ताकि मेरे द्वारा इनके नाम लेने से नयति मैडीसिटी के प्रशासन को उनकी भूमिका संदिग्ध लगे । अभियुक्त अजय राजौरा को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर जेल भेजा गया है ।
जिला प्रभारी शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट
Also read