Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeनिजी स्कूल की मैजिक से टक्कर नाराज ग्रामीणों ने किया पथराव

निजी स्कूल की मैजिक से टक्कर नाराज ग्रामीणों ने किया पथराव

join us-9918956492——————————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े———————————— 
निजी स्कूल की मैजिक से टक्कर नाराज ग्रामीणों ने किया पथराव,चालक को पीटकर कर किया अधमरा
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डेहवा कस्बे मे स्थित निजी गुरूकुल एकेडमी स्कूल की मैजिक वैन समेसी से भूसे की तरह ठूंसकर ला रहे बच्चो को वैन चालक ने निगोहां के रामपुर गांव के सडक किनारे जा रहे मजदूर को टक्कर मारकर छोडकर जंगल के पास खड़ी कर वैन जंगल के अन्दर  की तरफ भाग गया। रामपुर गांव   के नाराज ग्रामीणो ने स्कूल वैन पर पथराव कर दिया और जंगल मे भागे चालक को घेर कर पकडकर पीट दिया। फिर पुलिस को सूचना देकर चालक को पहुंची पुलिस को सौप दिया।
मैजिक वैन मे बैठे बच्चे चीख पुकार कर  रहे  थे ।फिर पुलिस ने  बच्चो सहित वैन को  पुलिस थाने ले आयी ।घटना की जानकारी मिलने पर बच्चो के  अभिभावक निगोहां थाने आ गये।वहीं घंटो बाद स्कूल की प्रिसिंपल के पहुंचने पर अभिभावको से झड़प चलती रही।और पुलिस पडताल मे मैजिक चालक के पास डीएल बीमा फिटनेस न होने की बात सामने आयी। वहीं पुलिस तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात कह रही है।
मोहनलालगंज के डेहवा गांव मे स्थिति गुरूकुल एकेडमी का मैजिक चालक रंजीत यादव बुधवार की सुबह समेसी, चौराहापुर, बहरौली, बचानखेडा, हरदोईया, से करीब एक दर्जन से अधिक बच्चो को लेकर मोहनलालगंज आ रहा था।तभी निगोहां के रामपुर गांव के पास पैदल जा रहे प्लम्बर आकाश को टक्कर मार  गांव के बाहर जंगल के पास  मैजिक को छोड चालक जंगलो की तरफ भाग गया इस दौरान मैजिक मे सवार बच्चे चीखते चिल्लाते रहे। वही नाराज ग्रामीणो ने मैजिक पर पत्थर चलाने शुरू कर दिये। वही बच्चो को चीखते देख कुछ ग्रामीण जब मैजिक के पास गये और देखाकि चालक नही है तो नाराज ग्रामीणो को रोका और बच्चो को शांत कराकर सुरक्षित जगह पर लाये और पुलिस को सूचना दी उधर तब तक जंगल से भाग रहे चालक को ग्रामीण पकड लाये। मौके पर पहुंची पुलिस चालक मैजिक और बच्चो को थाने ले आयी। वहीं घटना की जानकारी होने पर अभिभावक निगोहां थाने आ गये। और घंटो बाद आयी स्कूल प्रिंसिपल डाक्टर अनुपमा व आर एस वर्मा के सामने जमकर हंगामा किया। वही इस दौरान मैजिक मे सवार आदेश, सुधां, सत्यांत, भानुप्रसाद, रूबी, आर्यन, कोमल, दिव्या, शिववपटेल, हिमांशु, रिसब संगीता भी मौजूद रहे है ।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट———————————————-
——————————————————————————————————————–
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular