नशा मुक्ति केंद्र में आये नशेड़ी युवको ने देर रात रोशन दान की ग्रिल तोड़ कर हुए फरार ग़ुमसुदगी का मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हरंकशगढी में संचालित एक निजी नशा मुक्ति केन्द्र में इलाज कराने आये सात नशेङी युवक शनिवार की देर रात बेसमेन्ट में बने हाल के रोशनदान की ग्रिल तोङकर भाग निकले।रविवार की सुबह नाश्ता देने गये रसोईये ने युवको को गायब देख संचालक को सूचना दी।
संचालक की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने छानबीन करने के साथ गुमशुदगी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लापता युवको की तलाश शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के हरकंशगढी में संचालित जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक बृजेश शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया शराब सहित स्मैक के नशे की गिरफ्त में आये विपिन द्विवेदी ,कमलेश मौर्या निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई,चेतराम व रंजीत यादव निवासी गोसाईगंज,मो०हारून निवासी लहरपुर जनपद सीतापुर,फतेह बहादुर पान्डे निवासी बाराबंकी,दीपक कुमार निवासी तेलीबाग को इन सभी के परिजनो ने केन्द्र में भर्ती नशा छोङने के लिये भर्ती कराया था।
बीते रविवार की देर रात खाना खाने के बाद सातो युवक नीचे बेसमेंट में अपने-अपने बेड पर सो गये।जिसके वाद उनकी देखभाल लगा वार्ड ब्वाँय सोनू पाल केन्द्र के प्रथम तल में बने कमरे मे जाकर सो गया।रविवार की सुबह छः बजे युवको को नाश्ता देने गया रसोईया सर्वेश बेसमेंट पहुँचा तो सारे युवक अपने बिस्तरो से गायब थे बेसमेंट में लगे रोशनदान में लगा फैन नीचे पङा होने के साथ ग्रिल की सरिया टूटी पङी।जिसके बाद रसोईये सर्वेश ने केन्द्र की नर्स ज्योति को प्रथम तल में बने उनके कमरे मे जाकर मामले की सूचना दी।
जिसके बाद ज्योति ने मामले की सूचना उनको फोन पर देने के साथ कन्ट्रोल रूम के सौ नम्बर पर फोन कर पुलिस को दी।जिसके बाद मौके पर पहुँची सौ नम्बर पुलिस ने मामले की पङताल करने के साथ मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी।
भागे युवको में से चार पहुँचे अपने घर
मोहनलालगंज इस्पेक्टंर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने संचालक बृजेश शुक्ला की तहरीर पर गुमशुदगी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर युवको की तलाश शुरू कर दी गयी है।भागे युवको के परिजनो से बात करने पर विपिन,रंजीत,चेतराम,दीपक कुमार के घर पहुँचने की बात पङताल में सामने आयी है जब कि फतेह बहादुर ने अपने घर पर फोन कर नशा मुक्ति केन्द्र से भगाने की बात कही है।बाकी बचे दो युवको मो०हारून व कमलेश मौर्या की तलाश जारी है।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read