नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता गीत पर डांस कर दिया स्वच्छता का सदेंश

0
241
JOIN US-9918956492—————————————
नन्हे मुन्ने बच्चो ने स्वच्छता गीत पर डाँस कर दिया स्वच्छता का सदेंश
मोहनलालगंज के खुजौली में स्थित स्कालर एकेडमी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक ने किया शुभारम्भ
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के खुझौली में स्थित स्कालर एकेडमी‌ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शनिवार को शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रिश पुष्कर व बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्जवल कर किया जिसके बाद छात्राओ नें एक स्वर में… माँ सरस्वती शारदे …वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हे मुन्ने छात्रो नें…मेरे दिल से आ रही स्वच्छता की आवाज…मेरा भारत ऎसा हो जिस पर हो हमको नाज..गीत पर डाँस कर स्वच्छता जागरूकता का सदेंश दिया।वही स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगो को नाटक के जरिये घरो में शौचालय बनवाने का भी छात्रो ने सदेंश दिया।कालेज के छात्रो ने राजस्थानी नृत्य,गायत्री मंत्र की धून पर योगा के विभिन्न आसनो को कर शरीर को निरोगी बनाये जाने का भी संदेश दिया।कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने कालेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भगा लेकर उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र लक्ष्य पटेल,तन्मय,पीयूष वर्मा सहित अन्य छात्रो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।छात्राओ ने वन्दे मातरम्‌ गीत गाकर कार्यक्रम का समाप्त किया।
मंच का संचालन कोर्डिनेटर शालिनी पांडे ने किया।कार्यक्रम में एकेडमी के प्रबन्धक इन्द्रेश मिश्रा ,प्रधानाचार्या लक्ष्मी मिश्रा,वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद यादव,अमरेन्द्र प्रताप सिहं,राजू रावत सहित काफी सख्या में अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट——————–
—————————————————————————————————————-
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here