नगर को जलभराव मुक्त करने के लिए नगर पालिका ने शुरू कराया नाला निर्माण कार्य

0
203
नगर को जलभराव मुक्त करने के लिए नगर पालिका ने शुरू कराया नाला निर्माण कार्य
अम्बेडकरनगर।नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में पालिका अध्यक्ष ने सफाई का ऐसा अभियान चलाया कि 18 साल पहले की याद ताज़ा हो गई।
औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रेहाना अन्सारी ने आज कल विशेष सफाई अभियान चला रखा है। उक्त अभियान के अन्तर्गत राजघाट से कश्मिरिया के बीच बने बड़े नाले की सफाई के लिए पोकलैण्ड मशीन लगा रखी है। जैसा कि आप जानते हैं कि उक्त नाले में कूड़ा करकट फंस जाने के कारण कई स्थानों पर जलभराव की समस्या वर्षों से चली आ रही है। आपको बताते चलेंकि 18 वर्ष पूर्व तत्कालीन पालिका अध्यक्ष अज़रा सुल्ताना द्वारा बड़ी मशीनों के सहारे नालों की सफाई कराई गई थी और उसके बाद से सफाई कर्मी सीमित संसाधनों से ही सफाई कार्य करते थे जिसके कारण कश्मिरिया से राजघाट तक बने नाले के कई स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा हो जाती थी जिससे आमजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। सफाई अभियान की निगरानी चेयरमैन नसीम रेहाना अन्सारी व अधिशाषी अधिकारी आर.डी वाजपेयी तथा जे.ई निर्माण आर.सी गुप्ता संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
बहरहाल नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से 18 साल बाद ही सही ठोस कदम उठाया गया है जिसकी चर्चा और सराहना चारों तरफ खूब हो रही है।
मिन्नतुल्लाह खान की रिपोर्ट
—————————————————————————————————————–
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here