नए-नए ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं ,तो पढ़े यह खबर

0
105
हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492 —–

ऐप, आज हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। हम हर छोटी-छोटी चीजों के लिए ऐप पर निर्भर हैं। बात चाहें मेल की हो या चैट करने की, बिल भुगतान करने की हो या गाने सुनने की, मूवी देखनी की हो या बैंकिंग करने की- हर काम के लिए ढेरों ऐप मौज़ूद हैं। खाना बनाने की रेसिपी से लेकर घर का सामान खरीदने तक, सारे काम ऐप के जरिए घर बैठे आसानी से किए जा सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ा काम है हजारों ऐप में से एक ऐसा ऐप ढूंढना जो वाक़ई काम का हो। ऐसे ही काम का ऐप ढूंढने के लिए भी कई ऐप सर्च इंजन हैं। इस तरह के कई सर्च इंजन हैं जो एंड्रॉयड और आईफोन के लिए बने हैं और नए ऐप ढ़ूंढने में मदद करते हैं।

Phone in the dark

कई लोग हमेशा नए-नए ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं जिनमें नए और अपडेटेड फ़ीचर भी हों। कामकाजी लोग अपने ऑफिस के कई काम जैसे कि ईमेल, शेड्यूल मीटिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिमग और अपॉइंटमेंट जैसी चीजें याद रखने के लिए भी ऐप का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको ऐप सर्च इंजन के बारे में बताएंगे, जहां आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में मौज़ूद ऐप की भीड़ में अपने काम का ऐप ढूंढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

ऐप क्रॉलर
ऐप क्रॉलर एक ऐसा ऐप सर्च इंजन है जहां आपको कई तरह के ऐप मिल जाएंगे। यानी अलग-अलग तरह के काम के लिए अलग-अलग ऐप। ऐप क्रॉलर पर फूड, गेम, म्यूज़िक और वीडियो शेयर करने के लिए कई ऐप की लिस्ट मौज़ूद है। इसके अलावा पज़ल गेम, बच्चों के लिए ऐप, टाइम पास करने के लिए ऐप भी यहां आपको मिल जाएंगे।

इसके अलावा ऐपक्रॉलर पर सोशल मीडिया पर मौज़ूदा समय में ट्रेंड हो रहे ऐप भी मिलेंगे जो रेटिंग के साथ साइट पर दिखेंगे। सबसे ज़्यादा डाउनलोड किए गए मैसेजिंग ऐप, म्यूज़िक प्लेययर के लिए भी रेटिंग यहां आप देख सकते हैं। यहां आपको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए ऐप मिल जाएंगे।

ऐप ग्रेविटी
ऐप ग्रेविटी एक ऐसा सर्च इंजन है जहां पर एंड्रॉयड ऐप के बारे में जानकारी मिल जाएगी। यहां एंड्रॉयड ऐप ढूंढने और डाउनलोड करने के लिए सबसे बेहतर यूज़र अनुभव मिलने का दावा किया गया है। यहां आपको किसी एक काम के लिए ऐप या कोई नए ऐप की तलाश हो, ऐप ग्रेविटी पर आपकी तलाश खत्म होने की उम्मीद है। इसके अलावा ऐप रिव्यू भी आपको यहां मिल जाएंगे।

ऐप पिकर
यह एक ऐसा ऐप है जहां आपको दुनिया भर के ऐप की जानकारी मिल जाएगी। बेस्ट ऑफ लिस्ट, टॉप फ्री गेम, हॉट ऐप जैसे टैब में जाकर आप कई तरह के ऐप देख सकते हैं। अगर आप ऐसे ऑनलाइन या मोबाइल ऐप की तलाश में हैं जिनके लिए पहले पैसे खर्च करने पड़ते थे लेकिन अब वे मुफ्त डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं तो आपको ऐप पिकर पर उनके बारे में जानकारी मिल जाएगी।

इसके अलावा, आईओएस वाले ऐप्पल प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वालों के लिए ऐपऐप,ऐप शॉपर और फाइंड जैसी कई वेबसाइट पर तरह-तरह के ऐप मिल जाएंगे। हमारी सलाह है कि जो भी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो पहले उसका रिव्यू पढ़ लें और ऐप को किस तरह की रेटिंग मिली है यह भी पता कर लें। यदि ऐप को बहुत ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और वह लोकप्रिय ऐप में शुमार है तो आप ऐसे ऐप को थोड़ी कम चिंता किए डाउनलोड कर सकते हैं।


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here