दोनों एक्ट्रेसेज की पत्नियों में पार्टी की थीम को लेकर भिडंत

0
104
हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492 

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान में ऐसा लगता है कि एक अप्रत्यक्ष रूप से आपम में भिड़ गई हैं। दोनों स्टार्स की पत्नियों में यह होड़ लगी है अपने बच्चों की बर्थडे पार्टियों को खास बनाने को लेकर। मालूम हो कि शाहिद और मीरा की बेटी मीशा राजपूत 27 अगस्त को एक साल की होने जा रही है। इस खास मौके पर मीरा ने बर्थडे पार्टी प्लान की है। उधर करीना ने भी अभी से अपने बेटे तैमूर के बर्थडे (20 दिसंबर) पर स्पेशल पार्टी रखने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन दोनों के बीच होड़ पार्टी की थीम को लेकर मची है।

असल में एक मशहूर ब्रिटिश प्री स्कूल ऐनिमेटेड ने पार्टी को ज्यादा से ज्यादा खास बनाने के लिए इस दिन एक टेलिविजन सीरीज को शुरू किया जाएगा।इस बारे में शाहिद और मीरा से सम्पर्क भी किया गया है। खबर है कि शाशा और मीरा को यह थीम काफी पसंद भी आई है। उधर करीना और सैफ भी अपने लाडले के बर्थडे को खास बनाने के लिए ऐनिमेटेड टीवी सीरीज के जरिए एक थीम पार्टी की तैयारियां कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक करीना इस बात पर अड़ गई हैं कि उन्हें खास तौर से वही थीम चाहिए। ऐसा लगता है कि इन दोनों एक्ट्रेसेज की पत्नियों में पार्टी की थीम को लेकर भिडंत होनी तय है।

मालूम हो कि सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था। करीना का बेटा अपने नाम को लेकर काफी चर्चा में रहा था। सैफ अली खान द्वारा अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखने पर कई लोगों ने इस तरह के सवाल उठाए थे कि वह किसी क्रूर शासक का नाम अपने बेटे के लिए कैसे चुन सकते हैं।


अगर आपको यह समाचार पसंद आया हो तो अपने मित्रों को शेयर करना ना भूले
आप अपनी बात नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है  

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here