देश में परिवार नियोजन कानून बनाया जाय
देश में बढ़ती आबादी की वजह से पर्यावरण के साथ ही जन जीवन की हालात दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। ऐसे में आम जनता इस मुद्दों पर तनिक भी विचार विमर्श नहीं कर रही है जिसकी वजह से आय दिन भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी परेशान है।
राजधानी लखनऊ में सनातन महासभा द्वारा बढ़ती जनसंख्या के रोकथाम व जनसंख्या नियंत्रण के लिए देश में परिवार नियोजन कानून बनाने की मांग करते हुए लखनऊ प्रसाशन की सहयोग से भारत सरकार से मांग की गई।
सनातन महासभा के संयोजक डॉ प्रवीण ने मिडिया को बताया कि देश में बढ़ती जनसख्या एक विषय की चिंता बन चुकी है जिसके रोकथाम के लिए सरकार को कुछ करना होगा। अगर ऐसे ही जनसंख्या बढ़ती रही तो हम दो हमारे दो की जगह। हम दो सभी बन जायेंगे। आगे बताया कि परिवार नियोजन कानून सभी के लिए बराबर हो साथ ही धर्म जाति से परे देश की जनसँख्या पर रोक धाम हो जाए।
Also read