देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने खाताधारकों से मिनिमम अकाउंट बैलेंस न रख पाने पर वसूले इतने करोड़

0
153
join us-9918956492————————————————————
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————————————— 
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के बारे में वित्त मंत्रालय ने बड़े आंकड़े जारी किए हैं. मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल से नवंबर 2017 के दौरान एसबीआई ने अपने खाताधारकों से मिनिमम अकाउंट बैलेंस न रख पाने के एवज में 1,771 करोड़ रुपए वसूले.
ये रुपए स्टेट बैंक के जुलाई-सितंबर की तिमाही के नेट प्रॉफिट 1581.55 करोड़ से भी ज्यादा है और अप्रैल-सितंबर के नेट प्रॉफिट 3586 करोड़ का आधा.

इसी वित्त वर्ष से वसूलना शुरू किया SBI ने मिनिमम बैलेंस पर टैक्स
वित्त वर्ष 2016-17 में एसबीआई अपने खाता धारकों से मिनिमम अकाउंट बैलेंस न रख पाने के लिए कोई चार्ज नहीं वसूला था. पांच साल के गैप के बाद इसी वित्त वर्ष में इस पर पैसे वसूलने की दोबारा शुरुआत हुई.एसबीआई में 42 करोड़ बचत खाते हैं, जिनमें से 13 करोड़ बचत बैंक जमा खाते प्रधानमंत्री जन धन योजना खाते हैं. इन दोनों श्रेणियों के खातों से मिनिमम अकाउंट बैलेंस न रख पाने के लिए पैसे नहीं वसूले गए हैं.

PNB ने वसूले सबसे ज्यादा पैसे
खबरों के मुताबिक, एसबीआई के बाद मिनिमम अकाउंट बैलेंस न रखने वालों से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सबसे ज्यादा पैसे वसूले हैं. अप्रैल से नवंबर के बीच पीएनबी ने अपने ग्राहकों से 97.34 करोड़ कमाए. इसी तरह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 68.67 करोड़ और कैनरा बैंक ने 62.16 करोड़ वसूले.

पंजाब एंड सिंध बैंक ने मिनिमम बैलेंस पर नहीं लिया कोई चार्ज
पंजाब एंड सिंध बैंक देश का एक मात्र बैंक है जिसने अपने ग्राहकों से इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया. एसबीआई के मेट्रो सिटी ब्रांच में मिनिमम अकाउंट बैलेंस 5000 है और शहरी और बाकी इलाकों में इसे 3000 रुपए रखा गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here