देर रात दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी,हुई एक की मौत एक हुआ फरार

0
300
मोहनलालगंज के बिन्दौवा गाँव के पास शुक्रवार की देर रात दो बाइके आमने-सामने टकरा गयी जिसमें एक बाइक सवार अधेङ युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जब कि दूसरी बाइक सवार दुर्घटना के बाद मौके से भाग निकले।वही सूचना के बाद मौके पर पहुँची सौ नम्बर पुलिस गम्भीर रूप से घायल अधेङ युवक को सीएचसी लेकर गयी जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही मृतक की जेब से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनो को सूचना दी।परिजनो के सीएचसी पहुँचने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के थाना सदियाबार के बरवली सुल्तान सिहं निवासी शैलेश सिहं(59वर्ष)लखनऊ के इन्दिरानगर में अपनी पत्नी सविता सिहं व बेटी शिवानी सिहं के साथ रहकर सङको में केबिल डलवाने का काम करते है शुक्रवार की देर रात मोहनलालगंज के बिन्दौवा गाँव के पास बाइक से वापस लखनऊ जा रहे थे तभी हाइवे पर सामने से आये अज्ञात बाइक सवार शैलेश की बाइक में जोरदार टक्कर मारने के बाद मौके से भगा निकला वही बाइक सहित काफी दूर घिसटने के बाद शैलेश गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुँची सौ नम्बर पुलिस ने घायल अवस्था में सीएचसी पहुँचाया।जहाँ चिकित्सको ने शैलेश को मृत घोषित कर दिया‌।वही पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उनके परिजनो को सूचना दी।सूचना के बाद सीएचसी पहुँची मृतक की बेटी शिवानी ने मृतक की पहचान अपने पिता शैलेश के रूप में की जिसके बाद पुलिस ने मृतक की बेटी की तहरीर पर अज्ञात बाइक व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया है।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here