राजधानी के कप्तान का शौचालय नही है इस्तेमाल करने के लायक
कहने को तो राजधानी के सभी थानों मॆं साफ सफाई लगातार जारी है पर पूरी राजधानी की पुलिस को कंट्रोल करने वाला कार्यालय की साफ सफाई अपनी किस्मत पर आँसू बहा रही है।
राजधानी के एसएसपी कार्यालय के शौचालय मॆं नाम मात्र की सफाई हुई है। चारो तरफ़ पान मसाले की पीक,शौचालय के चारो तरफ़ अथाह गंदगी जिसमे आम जनता के साथ ही पुलिसकर्मी भी जाने से कतरा रहे है। गौरतलब है की रोज़ करीब 50-70 पीडित अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय सुबह से ही आ जाते है। यदि किसी को फ्रेश होने जाना हो तो कार्यालय मॆं मौजूद शौचालय मॆं ना जाकर बगल के मैदान मॆं जाता है। शौचालय के साथ ही दीवारो पर भी पान मसले की पीक पड़ी रहती है।
इतना ज़रूर है की साफ सफाई का औपचारिक रुप से काम किया जा रहा है। पर फोटो मॆं साफ देखा जा सकता है की नाम मात्र का पावडर का छिड़काव कर दिया गया है।
अब प्रश्न ये है की क्या मुख्यमंत्री जी के स्वच्छ उत्तर प्रदेश के सपने को इसी प्रकार से नाम मात्र के लिये किया जाएगा।