दूसरे बड़े मंगल पर भी भक्तों ने लगाया भण्डारे कमाया पुण्य

0
158
panch dev yadav……………..
दूसरे बड़े मंगल पर भी भक्तों ने लगाया भण्डारे कमाया पुण्य ।
मलिहाबाद लखनऊ।सरवर गंगा दया सेवा फाउंडेशन की ओर से , महाबली बजरंग बली के बड़े मंगल के शुभ दिन पर भंडारा का आयोजन किया गया ।
 ग्राम सिरगामऊ के पावन स्थान सरोवर गंगा मंदिर पर भंडारे में पूर्व अध्यक्ष कालीचरण डिग्री कॉलेज व नेता समाजवादी पार्टी साथ मे जैकी कौशल पुत्र सांसद कौशल किशोर ने भाग लिया और लोगो के प्रसाद वितरण कर पुण्य के भागीदार बने ।
सरवर गंगा दया फाउंडेशन पिछले तीन सालों से बड़े मंगल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडार का आयोजन  किया गया भारी संख्या में लोगो ने भाग लिया
इस बार का आयोजन जिला कार्यकारणी के तत्वधान में आयोजित की गई है
भगवान श्री राम भक्त हनुमान के जेठ माह के दूसरे मंगलवार को भक्तगणों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया जो अनेक स्थानों पर भंडारा व  मिष्ठान वितरण किया गया।
वही राजधानी के मलिहाबाद  स्थानीय डाक बंगले में भक्तगणों ने भंडारे का आयोजन किया और दिन भर खूब प्रसाद वितरण किया। इसी क्रम में मलिहाबाद कस्बे में और महमूद नगर ,अमानीगंज, नबीपनाह, भतोईया, कटौली , कस्बा माल , विद्युत उपकेंद्र मलिहाबाद ,पक्का तालाब कस्बा मिर्जागंज , सहित   दर्जनों स्थान पर प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर श्री राम भक्त हनुमान की भजन कीर्तन, गान खूब गुंजायमान रहे । लोगों ने बालाजी बजरंगबली की  महिमा वह भजनों का गुणगान किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here