Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeदरोगा साहब के ठुमके देखकर तो अच्छे अच्छे भी शर्मा जाएं

दरोगा साहब के ठुमके देखकर तो अच्छे अच्छे भी शर्मा जाएं

फ़ैज़ाबाद।हाथ में डंडा लिए और सायरन बजाते हुए गश्त करती पुलिस और अपराधियों पर कार्यवाही करती पुलिस की तस्वीरें तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन आज हम आपको फैजाबाद पुलिस की कुछ ऐसी तस्वीरों से रुबरु कराएंगे जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और दांतो तले उंगली दबा लेंगे । यह मौका था होली के अगले दिन जिले के विभिन्न में पुलिस थानों में पुलिस कर्मियों की होली का और त्योहार के इस मौके पर बड़े छोटे से फर्क भुलाकर पुलिसकर्मियों ने जमकर होली मनाई ।

दरोगा साहब के ठुमके देखकर तो अच्छे अच्छे भी शर्मा जाएं
सोमवार को फैजाबाद कोतवाली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न थानों में पुलिस कर्मियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होली खेलकर होली का यह त्यौहार मनाया ।

 

दरअसल होली के दिन ड्यूटी पर तैनात रहने के कारण पुलिसकर्मी होली नहीं खेल पाते जिसके कारण पुलिसकर्मी होली के अगले दिन अपने विभिन्न थानों में होली का यह त्योहार मनाते हैं । तस्वीरें आपके सामने है फैजाबाद के रुदौली थाने की जहां पर जहां कपड़े उतारकर रुदौली कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मी जमकर नाच रहे हैं । वही एक दरोगा जी रंग गुलाल उड़ाते हुए भोजपुरी गानों पर ऐसे ठुमके लगा रहे हैं कि अच्छे अच्छे शरमा जाए । दिल चस्प बात तो यह है कि डांस करने वालों में दरोगा साहब के साथ पुलिसकर्मियों में वह सिपाही भी है जो दरोगा साहब और कोतवाल साहब के सामने खड़े होने में भी सकुचाते हैं लेकिन आज सभी फर्क भुलाकर पुलिसकर्मी जमकर डांस कर रहे हैं ।

फैजाबाद पुलिस लाइन में डीआईजी और कमिश्नर सहित डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों ने मनाई होली
कुछ ऐसी ही दिलचस्प तस्वीर नजर आई फैजाबाद के पुलिस लाइन में भी जहां पर डीआईजी फैजाबाद रेंज राकेश चंद्र साहू और कमिश्नर फैजाबाद रेंज एसपी मिश्र के साथ जिलाधिकारी विवेक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने परंपरागत रुप से होली का पर्व मनाया । इस मौके पर बेहद शालीनता के साथ वरिष्ट अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने आज बेहद मीठे स्वर में फगुआ गीत भी गाया ढोलक भी बजाया और मजीरे की धुन पर थिरके भी । इस मौके पर रंग गुलाल गुलाल उड़ाकर पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को होली के इस पर्व की बधाई दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular