दबंगों ने महिला की पिटाई कर उजाड़ दिया आशियाना

0
186
दबंगों ने महिला की पीटाई कर उजाड़ दिया आशियाना
मोहनलालगंज,। थाना मोहनलालगंज के ललूमर गांव में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि महिला के घर के सामने मिट्टी खोदकर ले जा रहे दबंगों महिला ने विरोध किया जिस पहले तो लात-घूंसों से महिला की पीटाई कर दी। और उसके बाद गरीब महिला की मड़िय्या तक उजाड दिया। महिला ने कोतवाली आकर दबंगों के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया है।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के ललूमर गांव में रहने वाली सविता पत्नी राम भजन के घर के सामने से दबंग शिव भजन पुत्र सालिक राम जबरन मिट्टी खोदकर ले जा रहा था। जिस पर महिला ने दबंग को मना किया। विरोध करने पर दबंग ने महिला को गालियां देते लात घूसों से मारा पीटा और मिट्टी खोद कर ले जाना लगा। दबंग की पीटाई से महिला चोटिल हो गयी। और उसने अपने मदद के लिये अपने भाई तेजपाल को दी। जिस पर पीड़िता के भाई ने 100 नंबर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आज पीडिता कोतवाली मोहनलालगंज आकर तहरीर देने जा रही थी कि इस बाद की जानकारी दबंग को हुई और उसने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ घर में घुसकर तोड़फोड कर उसकी मड़िय्या गिरा दिया और मारपीट की तथा जाना न जाने की धमकी दी। घटना के बाद पीडिता ने थाने आकर दबंगों के विरूद्ध तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
————————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here