तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

0
163
JOIN US 9918956492…………………….
तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
टाण्डा अम्बेडकरनगर।टाण्डा अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना कोतवाली टाण्डा के इनामीपुर बाजार के समीप सुलेमपुर निवासी राम सरन विश्वकर्मा पुत्र इंद्रबली आयु लगभग 50 वर्ष शाम 3 बजे के आसपास अकबरपुर से टाण्डा की तरफ आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार राम सरन विश्वकर्मा इनामीपुर बाजार में उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के पश्चिम तरफ गौरागूजर को जाने वाली माइनर के बगल में अपने मकान में परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा था। आज शाम लगभग 3बजे के आसपास वह तैयार होकर बाजार की तरफ जैसे ही सडक पर साइकिल लेकर गये उसी समय अकबरपुर की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने जोर दार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सूचना देने पर कोतवाली टाण्डा की पुलिस अलीगंज थानाध्यक्ष, मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी शिव सिंह पाल, कांस्टेबल जहाँगीर आलम,कांस्टेबल कमला प्रसाद सहित महिला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन करने का प्रयास किया तो कोतवाली प्रभारी मनोज पन्त ने लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह से मामले को शांत कराने का कार्य किया। घटना के संबंध की जानकारी जब टाण्डा कोतवाल मनोज कुमार पन्त से फोन द्वारा सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और ड्राइवर के विरूद्ध भारतीय दण्ड प्रकिया की धारा 304 के अन्तर्गत कारागार भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उधर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। टाण्डा अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से चलने वाले वाहनों से सप्ताह नहीं बीतता है कि मात्र 19 किमी की दूरी में कोई दुर्घटना न हो। आवश्यकता है इस राजमार्ग पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की अथवा बाजारों के निकट स्पीड ब्रेकर की अन्यथा आये दिन इसी तरह की दुर्घटनाएं होती रहेंगीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here