मिन्नतुल्लाह——————
डिजिटल इण्डिया और शाइनिंग इण्डिया की बात करने वाले गाय और गोबर की बात करने लगे:अखिलेश यादव
फैज़ाबाद।डिजिटल इण्डिया और शाइनिंग इण्डिया की बात करने वाले अब गाय और गोबर की बात करने लगे है।झूठ बोलने में बीजेपी वालो का कोई मुकाबला नही कर सकता ।भाजपा ने करोड़ो लोगो को रोजगार देने का वादा किया था वह रोजगार कहा है।दुनिया मे एक भी ऐसा देश नही है जहाँ गाय के नाम पर आदमी ही आदमी को मारता हो ।हिन्दुस्तान को हिन्दू और मुसलमान दोनों ने मिलकर आज़ाद करवाया है।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने क्रान्ति दिवस के मौके पर फ़ैज़ाबाद जनपद ग्राम मढ़ना राजबली इण्टर कॉलेज में आयोजित देश बचाव देश बनाओ रैली को सम्बोधित करते हुए कही इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी का राजबली यादव जी की पुण्यतिथि क्रान्ति दिवस के मौके पर भगवान राम की धरती शहीद अशफाक उल्लाह खां की सरजमी बगल में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नाम का जिला और समाजवाद के पुरोधा डॉ राममनोहर लोहिया की जन्मस्थली पर आने के मौका मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में हिन्दू और मुसलमान दोनों ने अपना योगदान दिया है भारत माता की जय का नारा किसने दिया ,सारे जहाँ से अच्छा किसने लिखा इसके साथ ही इन्क़ेलाब जिन्दाबाद का नारा किसने दिया इसीलिए हमसब को एक साथ मिलजुल कर रहना होगा ।सपा मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि डिजिटल इण्डिया और शाइनिंग इण्डिया की बात करने वाली बीजेपी अब गाय और गोबर की बात करने लगी है झूठ बोलने में भी इनका कोई मुकाबला नही है इन्होंने कहा कि विधानसभा में बम मिला है और जब इसकी जांच हुई तो यह कुर्सी की पालिश करने वाला पाउडर था इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनके बजट में कुछ भी नही है इसीलिए चार महीने में कुछ भी नही हुआ करोड़ो लोगो को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन आज भी बेरोजगार नौजवानों को पूछने वाला कोई नही है।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा के प्रति जनता के प्यार में कोई कमी नही आई है आज लखनऊ से लेकर फैज़ाबाद तक जिस तरह से लाखो की संख्या में जनता सड़क पर उतरी उसे देखकर यह यकीन है कि जनता सपा को ही पसन्द करती है।भाजपा कहती थी कि सपा ने शमशान नही बनवाये केवल कब्रिस्तान की बाउन्ड्री की है लेकिन यह बिहार में नीतीश के साथ मिलकर खुद कब्रिस्तान की बाउंड्री करवा रहे है।अखिलेश यादव ने राजबली नेशनल इंटर कॉलेज में स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी स्व राजबली यादव की प्रतिमा का अनावरण भी किया इस मौके पर पूर्व विधायक अभय सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड मोहम्मद एबाद,विधायक शाहगंज शैलेन्द्र यादव ललई ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ,एमएलसी हीरालाल यादव ,पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा,मोहम्मद अयाज गुल्लू,धर्मवीर सिंह बग्गा,भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह राजू,डॉ जहीर अब्बास,मोहम्मद शाद सिद्दीकी,सय्यद फैज़ान अहमद सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक राजबहादुर यादव ने किया।
https://www.youtube.com/watch?v=j3zpe5yTHd4&t=3s