Join us-9918956492——————————–
ठिठुरन भरी ठण्ड से बच्चों की उपस्थिति हुई कम।
मलिहाबाद के परिषदीय विद्यालयों में ठिठुरन भरी ठण्ड ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है।
भारी कोहरा और ठंढ़ से जहाँ लोग घरों से निकलने में संकोच करते रहे वहीँ विद्यालयों मे बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। अधिकाँश परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक तो समय से पहुँच गए। लेकिन वो बच्चों का इन्तजार करते रहे। प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर माधोपुर बुधड़िया आदि में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर के सहायक अध्यापक अवधेश कुमार बच्चों की कम उपस्थिति देखकर बच्चों को बुलाने उनके घर पहुच गए। प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में बच्चोंको वहां केअध्यापकों ने विद्यालय में आग जलाकर हाथ सेंकवाये। इसी प्रकार मलिहाबादकेदर्जनोंविद्यालयों में कोहरे और ठण्ड के कारण बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। प्राथमिक शिक्षक संघ मलिहाबाद के अध्यक्ष अवधेश कुमार मंत्री फहीम बेग ने जिला प्रशासन से शिक्षार्थी हित में कोहरे और ठण्ड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यालयों का संचालन सुबह नौ बजे के स्थान पर प्रातः दस बजे से दो बजे तक करने की अपेक्षा की है।