लखनऊ। सूबे के कई जिलों से कई ऐसी तस्वीरे आयी हैं जहां स्ट्रेचर के अभाव के चलते कभी मरीज़ों को कंधे तो कभी ट्राली तो कभी गोद मे उठा कर इलाज के लिए ले जाया जाता है। वही राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर का अनोखा इस्तेमाल देखने को मिला है।
विवादों में घिरे रहने वाले ट्रॉमा सेंटर में चौकाने वाली तस्वीर आई सामने आयी हैं जहां स्ट्रेचर पर ईंटो को ढ़ोते हुए एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। जहां एक तरफ मरीज़ों को स्ट्रेचर नही मिलते हैं तो वही दूसरी तरफ ईंटे ढ़ोने के काम मे लिए जा रहा स्ट्रेचर वाली तस्वीरे हैरान कर देने वाली है।
ट्रॉमा सेंटर के एमएस डॉ. संतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने माना कि ईंट ढोने में स्ट्रेचर का इस्तेमाल नही होना चाहिए। अगर ऐसा कुछ है तो इसको देखेंगे और कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे अस्पताल में हैं पर्यापत बेड हैं लेकिन अगर मरीज़ की जान की बात आये तो उसे ज़रूर एडमिट किया जाएगा चाहे उसका बेड ज़मीन पर लगाना पड़े।
Also read