टाइम बम मिलने से मुख्यालय के लोग रहे दहशत में

0
249

इरशाद……………………………………………………………………..
अवधनामा ब्यूरो


सिद्धार्थनगर।। जनपद मुख्यालय पर टाइम बम मिलने की सूचना पर पूरे नगर में दहशत फैल गया। जो जहाँ था स्तब्ध रह गया ।लोगों को जैसे ही सूचना मिली कि शहर के वरिष्ठ व्यवसाई प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के घर से टाइम बम मिला है।जो जहां था मौके पर भागा चला आया। आज गुरुवार 3 बजे इसकी सूचना मिले पर पुलिस ने सिविल लाइन्स मोहल्ले को चारो तरफ से घर लिया है। बम को डिफ्यूज करने के लिए गोरखपुर से बम निरोधक दस्ता व बार्डर पर तैनात एसएसबी से डाग स्क्वायड मंगाया जा रहा है। घटना का प्रथम दृष्टया कारण फिरौती के बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिकआज लगभग तीन बजे सिद्धार्थनगर थाने की पुलिस को घर में लगे एक पौधे के नीचे बम रखे होने की जानकारी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने दी। मामला भाजपा नेता और बड़े व्यवसायी का था। उनका घर भी थाने के करीब ही था, लिहाजा सूचना मिलते ही सदर कोतवाल शिवाकांत मिश्र मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने बम को घर से निकल कर बाहर रखवाया । मौके पर बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ इकट्ठा होगई। बम होने की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, सीओ अकमल खान भी पहुंच गये। घटना की खबर मिलते ही पूरा शहर उमड़ पड़ा।

मौके से पुलिस को घर वालों ने एक प़त्र भी सौंपा जिसमें अपराधियों ने घर में बम रखने की सूचना देते हुए 24 लाख फिरौती की मांग की गई थी। गुरुवार रात 12 बजे तक पैसा न मिलने पर सुबह शुक्रवार सुबह 6 बजे घर समेत पूरे परिवार को उड़ा देने की धमकी भी दर्ज थी। बम में लगी घड़ी में विस्फोट का समय भी दर्ज था। इस सम्बंध में प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी किसी से न तो निजी दुश्मनी है न ही कारोबार स्पर्धा है। इसलिए वह फिलहाल यही मामने हैं कि यह षडयंत्र केवल फिरौती वसूलने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि वह डरते नहीं है, इसलिए फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस सम्बंध में मौके पर मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बम और उसमें लगे टाइमर को देख कर घटना संगीन दिख रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से वार्ता और प्रारम्भिक जांच के बाद ही ठोस बात कही जा सकती है। उन्होंने कहा कि बम को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।समाचार लिखे जाने तक मौके पर बम निरोधक दस्ता नही पहुंचा था।………………………………………………………………………………………………………….किसी प्रकार का विज्ञापन तथा हमारे ऑनलाइन न्यूज़ चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करे 9918956492-बृजेन्द्र बहादुर मौर्या

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here