झुग्गी-झोपड़ी में अपना जीवन व्यापन करने वाले ग़रीब लोगों को कपड़े बाटने का कार्य

0
149

join us-9918956492—————–

मानवाधिकार मीडिया टीम ने गरीबों को बांटे कपड़े

लखनऊ।राजधानी लखनऊ में लगातार मानवाधिकार मीडिया टीम में लखनऊ में विकास नगर इलाक़े की झुग्गी-झोपड़ी में अपना जीवन व्यापन करने वाले ग़रीब लोगों को कपड़े बाटने का कार्य किया।


वो सभी लोग जिनके पास पुराने कपड़े होते है या छोटे कपड़े होते है तो ऐसे कपड़ों को एम॰एम॰ टीम द्वारा उत्तर-प्रदेश के सभी ज़िले से इकट्ठे करके लिए गए कपड़ों को धोबी के माध्यम अच्छी तरह से साफ़ करवाकर उनको सही अवस्था में ग़रीब लोगों को देने का कार्य करते है।


मानवाधिकार मीडिया टीम ऐसा तब तक करती रहेगी जब तक हर शरीर पर कपड़ा ना हो जाए, कोई बिना कपड़े पहने ना दिख पाए।
इस नेक काम मे मानवाधिकार मीडिया लखनऊ की पूरी टीम उपस्थित रही।

https://www.youtube.com/watch?v=ij2i2REOvGo&t=27s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here