जो कम्प्यूटर पर काम करते हैं उनके लिए शॉर्टकट्स

0
86

join us-9918956492———-
कम्प्यूटर का इस्तेमाल तो आजकल ज्यादातर लोग करते हैं लेकिन बहुत कम ही लोग शॉर्टकट्स के बारे में जानते हैं. इन शॉर्टकट्स की मदद से आप कम्प्यूटर पर कोई काम जल्दी और आसानी से कर लेते हैं. माउस या टचपैड के बिना ही केवल कीबोर्ड की मदद से आप आसानी से कई काम कर सकते हैं. वैसे तो ऐसे कई शॉर्टकट्स मौजूद है लेकिन हम यहां आपको बेसिक और अहम शॉर्टकट्स के बारे में बताने जा रहे है. जो कम्प्यूटर पर काम करते हुए हर दिन इस्तेमाल किए जाते हैं. तो चलिए इन शॉर्टकट्स के बारे में जानते हैं.

विंडो को बायीं तरफ करने के लिए आप बस Windows key + Left  दबा दें. विंडो को दायीं तरफ करने के लिए Windows key + Right  दबा दें. अगर आप विंडो को बड़ा (Maximize) करना चाहते हैं तो Windows key + Up  दबाएं. विंडो को Minimize करने के लिए Windows key + Down दबाएं. एक्टिव विंडो को छोड़कर सभी को Minimize करने के लिए Windows key + Home दबाएं. वहीं सभी विंडोज को Minimize करने के लिए Windows key + M दबाएं.

    

अगर आपको टास्क व्यू ओपन करना है तो Windows key + Tab  दबाएं और अगर ऐप्स के बीच स्विच करना है तो Alt + Tab दबाएं. यदि आपको वर्चुअल डेस्कटॉप खोलना है तो Windows key + Ctrl +D दबाएं और वर्चुअल डेस्कटॉप को बंद करने के लिए Windows key + Ctrl + F4  दबाएं. वहीं वर्चुअल डेस्कटॉप के बीच स्विच करने के लिए Windows key + Ctrl + Left/Right arrow दबाएं. गेम ओपन होने के दौरान गेम बार को खोलने के लिए Windows key + G दबाएं. सेटिंग्स खोलने के लिए Windows key + I  दबाएं. पीसी को लॉक और अकाउंट स्विच करने के लिए Windows key + L दबाएं|

https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here