जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार पर अपनाई जा रही है जीरो टॉलरेंस की नीति : डॉ0 यादव

0
163

अवधनामा ब्रेकिंग………
गोरखपुर । नई सरकार के गठन हो जाने के बाद मंगलवार को पहली बार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए आला अधिकारियों से व्यवस्था के संबंध में बातचीत की और नए दिशा-निर्देश जारी किए।

https://youtu.be/OAKduTaExWw

यहां उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात सभी अधिकारियों से कही, वही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की भी बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही । इसी क्रम में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय गोरखपुर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 हरेराम यादव द्धारा डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति की बात वर्तमान एसआईसी डॉ0 यादव पहले भी कर चुके हैं यहाँ जिला अस्पताल गोरखपुर में उस पर बाकायदा अमल भी किया जा रहा है। बैठक में डॉ0 यादव ने सरकार की मंशा के अनुरुप समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहरायी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here