जिला अस्पताल की व्यवस्था से हटे विभिन्न सेवाओं के 98 कर्मी

0
208
join us-9918956492————–
जिला अस्पताल की व्यवस्था से हटे विभिन्न सेवाओं के 98 कर्मी
31 जुलाई को अनुबंध समाप्त होने के बाद नहीं हुआ इन कर्मियों का रिनीवल
बड़ी संख्या में कर्मियों के हटने से चरमरा सकती है जिला अस्पताल की व्यवस्था
गोरखपुर। तमाम अव्यवस्थाओं के बीच नेताजी सुभाष चंद बोस जिला चिकित्सालय गोरखपुर के लिए एक और बुरी खबर मिल रही है। सूत्रों से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार अनुबंध पर कार्यरत 98 चिकित्साकर्मियों जिनमें स्टाफ नर्स, वर्ड ब्वाय, वार्ड आया, एक्सरे टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, ओ0टी0 टैक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन आदि अनुबंध का रिनीवल होने तक काम नहीं करेंगे। इनमें अस्पताल में पर्ची बनाने वाले कर्मी भी शामिल हैं। कर्मचारियों के कार्य से हट जाने से अस्पताल की व्यवस्था अब भगवान भरोसे हो जायेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी जिसने समय रहते इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया।
बताते चलें कि चिकित्सालय में कार्यरत टी0 एण्ड एम0 के 98 कर्मियों का अनुबंध 31 जुलाई 2017 को समाप्त हो गया लेकिन फिर भी इन कर्मियों ने 2 अगस्त की सुबह तक कार्य किया। इस संबंध में एक चिकित्साकर्मी ने बताया कि अनुबंध समाप्त हो जाने के बाद भी हम लोग जनहित में काम कर रहे थे लेकिन अस्पताल की मैट्रन के व्यवहार से त्रस्त होकर हम लोगों ने कार्य से हटने का फैसला किया है। अब अनुबंध के बाद ही हम सब अपनी सेवाएं देंगे। इन कर्मियों के अस्पताल की सेवाओं से हटने पर कार्य प्रभावित होने के सम्बन्ध में अस्पताल के एसआईसी डॉ0 राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी से अनुबंध समाप्त होने के बाद अभी तक नया अनुबंध नहीं हो पाया है । इनके हटने से थोड़ा बहुत कार्य प्रभावित तो होगा लेकिन कल इनके स्थान पर व्यकल्पिक व्यवस्था की जायेगी ताकि अस्पताल में मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here