
एक जनवरी से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और नेत्रहीन व्यक्तियों को घर पर ही बैंक पैसे निकालने, चेकबुक जारी करने, केवाईसी जमा कराने की सुविधा देंगे। घर से बैठे-बैठे ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किया जा सकेगा। इसके लिए वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
नए साल में ऑल इंडिया इलेक्ट्रॉनिक-वे बिल भी लागू हो जाएगा। जीएसटी काउंसिल इसे लागू करने की तैयारी कर चुकी है। इसके लागू होने के बाद एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान पहुंचाना ज्यादा आसान हो जाएगा।
एक जनवरी से सभी डेबिट कार्ड, भीम, यूपीआई से होने वाले डिजिटल लेन-देन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट कम हो गया है। इसके तहत दो हजार रुपए तक के ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
नए साल से जापान शॉर्ट टर्म स्टे के लिए मल्टीपल एंट्री वीजा जारी करेगा, जो पांच साल के लिए मान्य होगा। इसके लिए महज तीन दस्तावेज ही देने होंगे। यानी जापान जाना आसान होगा।
ये बदलाव पैदा करेंगे परेशानी
अमेरिका में रहने वाले H-1B वीजा होल्डर्स के पति और पत्नि को H-4 वीजा के तहत दिया जाने वाला वर्किंग परमिट जो छीन लिया जाएगा। इससे अमेरिका में नौकरी कर रहे कई भारतीयों की नौकरी जा सकती है।
जनवरी से कई कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी। कई कंपनियों ने इसकी घोषणा भी कर दी है। स्कॉडा ने कारों की कीमत में तीन फीसद तक की बढ़ोतरी की बात कही है।
https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o