जहां महिलाओं का सम्मान वह देश है हमारा हिंदुस्तान-सवेरा स्कूल (गरीब बच्चों की शिक्षा को समर्पित संस्था)

0
287

लखनऊ।आज पूरा भारत महिला दिवस बहुत ही उमंग और विभिन्न प्रकार के आयोजन करके मना रहा है। इसी क्रम मॆं राजधानी लखनऊ के नक्खास स्थित निर्धन वर्ग के बच्चों ने सवेरा नामक स्कूल मॆं महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापक प्रधानाचार्य एवं बच्चों के माता-पिता सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।

बच्चो के हाथ मॆं विभिन प्रकार के पोस्टर थे। महिलाओं में बढ़ता तंबाकू उत्पादकों के सेवन की लत को देखते हुए सवेरा स्कूल ने सभी महिलाओं को अनोखे तरीके से तंबाकू के हानिकारक परिणामों से अवगत कराया यही नहीं प्रधानाचार्य श्री उमरा बानो ने बच्चों के साथ घर जाकर सभी लोगों को महिला दिवस की बधाई दी और स्कूल में सेवा नामक कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी महिला बच्चों को सिलाई कढ़ाई एवं मिट्टी का काम सिखाया जाएगा नक्खास स्थित सवेरा नामक स्कूल में मुफ्त शिक्षा के साथ साथ पढ़ाई लिखाई की सभी सामग्री मुफ्त में प्रदान की जाती है।संस्था के सचिव श्री फरहान ने इन निर्धन वर्ग के बच्चों के लिए सरकार से मदद की अपील की और सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए महिलाओ को सम्मान देने की बात कही।

कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों की जुबान पर एक ही नारा था-जहां महिलाओं का सम्मान,वह देश है हमारा हिंदुस्तान।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here