लखनऊ।राजधानी के माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाने में जबरन मुकदमा वापस लेने तथाथाने में बेइज्जत करने के मामले में गुरुवार कोएसएसपी मंजिल सैनी ने आरोपित दरोगा जगतपाल को निलंबित कर दिया।मामले में डीआईजी प्रवीण कुमार ने भी रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कारर्वाई करने का आदेश दिया था
*यह था मामला
लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में दिनांक 10/02/2017 अंगद सिंह नामक युवक ने संजय सिंह , विजय सिंह उर्फ़ कल्लू,आर वी सिंह, रजनेश सिंह व कौशल सिंह,रुकमंगल सिंह तथा रितेश बहादुर के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए मामला पंजीकृत करवाया था।
जिसके बाद थाना मॉल में तैनात उपनिरीक्षक जगपाल सिंह वादी अंगद सिंह पर प्रतिवादियों से सुलह समझौता का दबाव बना रहा था।
पीड़ित के अनुसार बीते बुधवार को भी दारोगा जगतपाल सिंह ने उसे थाने पर बुलाकर संजय सिंह व उसके साथियो पर लिखे गए मुकदमे को वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था ,पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो दरोगा जगतपाल ने उसे ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी के साथ बेइज्जत करने वाले शब्द कहे।थाने में इस प्रकार से बेज्जती होने पर
क्षुब्ध पीड़ित अंगद सिंह ने नशीला पदार्थ पी कर खुद को मरणासन्न हालत में पंहुचा दिया ।।
घटना की सूचना मिलते ही मॉल पुलिस के हाँथ पैर फूल गये तथा आनन फानन में पुलिस ने वादी अंगद को बी के टी स्थित सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया जंहा उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।घटना के बाद से ही आरोपित दारोगा का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ जा रहा था।
दूसरी ओर मामला बढ़ता देख गुरुवार को एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी ने आरोपित दारोगा जगपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
Also read