देखे पूरी खबर—————-
विदेशी फिल्म स्टूडियो को फिल्म निर्माण में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को रिलीज हुई अनुराग बसु की निर्देशित फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शुरुआत बेहद धीमी रही। पहले दिन इस फिल्म ने 8.57 करोड़ रुपये की कमाई की। रिलीज के पांच दिनों के बाद भी रणवीर कपूर और कटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म ने महज 37 करोड़ रुपये की कमाई की और इसमें सुधार की कोई संभावना नहीं दिखी। विश्लेषकों का कहना है कि ‘जग्गा जासूस’ का कुल कलेक्शन 55-60 करोड़ रुपये हो सकता है। इसके अलावा डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक अधिकार से इस फिल्म को 45-50 करोड़ रुपये और मिल सकते हैं लेकिन निर्माताओं को अब भी 30-40 करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ रहा है।
स्टूडियो को इस बात से संतुष्टि मिल सकती है कि इसे अकेले ही इस घाटे की भरपाई नहीं करनी होगी बल्कि निर्देशक बसु और अभिनेता रणवीर भी इसके सह निर्माता हैं। अब डिज्नी को विदेशी फिल्मों से ही उम्मीद है। पिछले साल डिज्नी ने बॉलीवुड कारोबार से अपना हाथ खींच किया था और इसने किसी भी स्क्रिप्ट को देखने से मना कर दिया था और इसका जोर पहले से बन रही फिल्मों पर ही था। हालांकि इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं लेकिन उद्योग के सूत्रों का कहना है कि फिल्म ‘मोहेंजो दारो’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई और ऐसे में स्टूडियो के प्रमुखों ने ऐसा कदम उठाने के बारे में सोचा।
डिज्नी का बॉलीवुड का सफर मिला-जुला रहा है। कुछ फिल्मों को बड़ा घाटा हुआ और कुछ फिल्में हिट भी रही। डिज्नी के खाते में वर्ष 2014 की बॉलीवुड की दो सबसे बड़ी फिल्में रहीं। बॉक्स ऑफिस पर ‘पीके’ (2014) और ‘दंगल’ (2016) ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। हालांकि फितूर (2015) और मोहेंजो दारो (2016) लागत के मुताबिक रिटर्न नहीं दे पाई। ‘जग्गा जासूस’ भी इन्हीं फिल्मों की कतार में जुड़ती हुई नजर आ रही है हालांकि यह नुकसान बाकी की फिल्मों की तरह उतना बड़ा नहीं है। इस फिल्म पर काम 2014 से ही शुरू हो गया था लेकिन यह फिल्म शुरू से ही अपने धीमेपन का शिकार रही। केपटाउन में शूटिंग और फिल्म के प्रमुख अभिनेता-अभिनेत्री के बीच मतभेद की वजह से भी शूटिंग में देरी हुई। फिल्म निर्माण के दौरान कई दफा बहुत सारे स्क्रिप्ट की दोबारा शूटिंग हुई। इनकी वजह से फिल्मों की रिलीज की तारीख टलती गई और फिल्म निर्माण की लागत बढ़ती ही गई।
विशेषज्ञों के मुताबिक प्रचार-प्रसार और विज्ञापन सहित फिल्म निर्माण की अनुमानित लागत 110-115 करोड़ रुपये के दायरे में है। एक विशेषज्ञ ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है जब डिज्नी की फिल्में रिलीज होने में देरी हुई हो। उनका कहना है, ‘2015 मेंं आई फिल्म ‘फितूर’ का हश्र भी कुछ ऐसा ही हुआ। दोनों ही फिल्में बुरी नहीं थीं लेकिन उनका बजट समीकरण ठीक नहीं था। मुनाफे के लिए बजट का ध्यान रखना भी जरूरी है। एक अच्छा निर्माता न केवल सही फिल्म को हरी झंडी दिखाने में सही फैसला लेते हैं बल्कि उन्हें यह भी पता होता कि किसमें से अपना हाथ खींच लेना है।’
लेकिन ‘जग्गा जासूस’ की वजह से डिज्नी को ज्यादा मायूस होने की जरूरत नहीं है। स्टूडियो देश में हॉलीवुड फिल्मों का वितरण और प्रचार करती है। ऐसे में डिज्नी को अच्छी खबर पाने के लिए दूसरे रास्ते भी हैं। डिज्नी ने वर्ष 2017 की बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में ‘गार्जियन ऑफ दि गैलेक्सी 2’, ‘रिवेंज’ और ‘कार्स 3’ शामिल है। इन तीनों फिल्मों ने लागत भी भरपाई कर ली। ‘गार्जियंस ऑफ दि गैलेक्सी’ और ‘कार्स 3’ ने तो मुनाफा भी बनाया।
——————————————————————————————————–
डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।