छोटे इमामबाड़े में आज शाम होगा बड़ा जलसा

0
184

लखनऊ : आज लखनऊ के हुसैनबाद स्थित छोटे इमामबाड़े में शाम 7.30 बजे आयोजित एक  जैसे में मुसलमानों के बड़े धर्मगुरुओं के जमा होने की ंसम्भावना है जिसका कारण पूरी दुनिया में शिया मुसल्मानों को कमज़ोर करने और उनके मर्जाओं के खिलाफ साज़िश के विरुद्ध एक जुटता का प्रदर्शन और आयतुल्लाह अली खामेनाई की बेदाग़ छवि को दुनिया के सामने लाना है आज डॉ कल्बे सादिक़ , मौलाना कल्बे जवाद ,मौलाना हमीदुल हसन , मौलाना मंज़र सादिक़ , मौलाना जाबिर जौरासी , मौलाना सईदुल हसन , मौलाना मुराद रज़ा समेत काफी संख्या में धर्मगुरु जमा होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here