चोरों ने बनाया तीन घरों को निशाना

0
249
चोरों ने बनाया तीन घरों को निशाना ,मंगलवार देर रात की घटना ।
लखनऊ।उतरठिया की पुरानी आबादी व वृन्दावन योजना रायबरेली रोड के सेक्टर बी 1 में बेखौफ बदमाशों ने बन्द घरों  को निशाना बनाते हुए,लाखों के जेवरात और नकदी पार कर दी, घटना की जानकारी तब हुई , जब बुधवार सुबह लोग अपने घरों में वापस लौटे,तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है, लोगों ने तत्काल  100 नम्बर पर पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल की जांच पड़ताल कर रही है।
संदीप कुमार,पिता का नाम स्व रामचंद्र, अपनी माता सावित्री के साथ उतरठिया गांव में रहते हैं ,संदीप कुमार की तवियत खराब होने के कारण उनकी माँ उनका इलाज कराने के लिए बाहर गयीं है,घर की देखभाल के लिए  शादी शुदा बहन शशी को घर में छोड़ा था,शशी भी अकेले होने के कारण मंगलवार रात अपने चाचा ज्ञानचन्द्र के घर सोने चली गई थी, सुबह वहाँ से लौटी तो देखा घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने करीब ढाई लाख के जेवरात, और 30हजार नकद,उठा ले गए हैं।शशी ने बताया कि इसमें मेरे और माँ के जेवरात शामिल हैं।
वही वृंदावन योजना में दो घरों में हुई चोरी
प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत अखिलेश श्रीवास्तव ,पत्नी सरिता श्रीवास्तव ,और बेटे के  साथ वृन्दावन योजना सेक्टर बी 1में रहते हैं,मंगलवार रात वह अपनी बहन के घर राजाजीपुरम गए थे, बेटा पैतृक गांव बलिया गया था, घर मे ताला बंद था,सुबह लौटे तो देखा घर का सामान अस्तव्यस्त है,चोर करीब साठ हजार के जेवरात, व 10 हजार की नकदी उठा ले गए।
और उसी कालोनी में रहने वाली
विद्यावती शर्मा ,पीजीआई अस्पताल में काम करती हैं, इनके घर में भी ताला बंद था ,इनके घर का भी ताला तोड़कर चोर नकदी और जेवर उठा ले गए,इनके घर के सामने रहने वाले पड़ोसी ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब स्कूटी सवार दो बदमाश यहाँ थे जब उनको टोका तो उन्होंने धमकी दी कि चुप रहो नहीं तो गोली मार दूँगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here