चोरी के मोबाइल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
169
चोरी के मोबाइल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अज्ञात में पंजीकृत मुकदमों के अनावरण के सम्बन्ध में जुगुल किशोर पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा निर्देश दिए गए जिसमे संजय कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा ने निर्देश के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा के अभियुक्त सननाम पुत्र लल्लू खान निवासी पंचपुरवा, गोकुलपुरवा थाना रिसिया जनपद बहराइच को आज को मुखबिर खास के निशानदेही पर किशनपुर चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया इस गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 अजय कुमार पांडे चौकी प्रभारी मटेरा,आरक्षी मनोज कुमार सिंह,आरक्षी तथा महीप कुमार शुक्ला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच का सराहनीय योगदान रहा।
अतहर महेंदी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here