गाजीपुर। मतगणना को लेकर चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के तहत 10 मार्च की रात्रि समय 12.00 बजे से थाना रूट डायर्वजन किया गया है ।
जिसमें थाना सैदपुर गेट के सामने-वाराणसी की तरफ आने वाले जो भारी वाहन आजमगढ़ ,मऊ, बलिया जायेगें उनको थाना सैदपुर गेट के सामने से मोड़ा जायेगा। भारी वाहन जैसे ट्रक, टेलर, डीसीएम, टैकर, आदि को भीपर बहरियाबाद की तरफ से होते हुए मऊ, आजमगढ़ को भेजा जायेगा। शादियाबाद
मोड थाना नंन्दगंज-वाराणसी की तरफ से आने वाले जो भारी वाहन मऊ, आजमगढ, बलिया, की तरफ जायेगे, को शादियाबाद मोड नन्दगंज से मोडकर हंसराजपुर होते हुए विरना, जयरामपुर ओर मोड़ा जायेगा जो आजमगढ,मऊ,बलिया की तरफ जायेगे। जलालाबाद मोड थाना दुल्लहपुर-जो भरी वाहन मऊआजमगढ से वाराणसी की आर जायेगे उसे सिखडी़ भुडकुडा होते हुए हंसराजपुर होकर वाराण्सी को भेजा जायेगां। भुतहिया टाड चौराहा थाना कोतवाली- जो भारी वाहन वाराणसी से आयेगे आरैर आजमगढ मऊ,बलियाकी तरफ जायेग उन्हे हंसराजपुर जयरामपुर बिरनों होते हुए आजमगढ मउ,बलिया के तरफ चले जायेगे। नसीरपुर चौराहा थाना जंगीपुर-यहा। से किसी भी वाहन को जंगीपुर की ओर नही जाने दिया जायेगां। जयरामपुर चौराहा थाना विरनों-आजमगढ मऊ व बलिया की तरफ से आनेवाले भारी वाहनों को हंसराजपुर भुतहिया टाड होते हुए नन्दगंज वाराणसी की तरफ भेजे जायेगे।थाना बिरनो गेट के सामने तिराहा-यहा से किसी भी भारी वाहन को थाना जंगीपुर की तरफ न जोने दिया जायेगा। जनपद मऊ, बलिया, आजमगढ से आने वाले वाहनो को जयपुर चौराहे से होते हुए हंसराजपुर,त्र भुतहिया टाड होते हुए नन्दगंज मउ की तरफ भेजेगें। यादव मोड जंगीपुर यहा से किसी भी वाहन को मण्डी समिति जंगीपुर की तरफ नही जाने दिया जाएगा।