चार दिनों बाद बरामद हुआ युगल प्रेमी लड़के का शव

0
153

शारदा नदी में प्रेमी युगल के आत्महत्त्या किए जाने के मामले में लड़के का शव आज चार दिनों के बाद पुलिस ने सीतापुर जनपद के लहरपुर थाना इलाके के अकबरपुर से बरामद कर लिया बताते चले की आज से चार दिनों पूर्व दो प्रेमी युगलों ने शारदा नदी में कूद कर अपनी जान दी थी जिसमे लड़की आशिया पुत्री हन्नान निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर लखीमपुर के शव को उसी दिन पुलिश ने गोताखोरों की मदत से कुछ ही घण्टो में नदी से बरामद कर लिया था और इसके बाद लड़की के घर वालो ने लड़के व उसके अन्य तीन दोस्तों के खिलाफ कोतवाली सदर में हत्या बलात्कार सहित पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी जबकि वहीँ दूसरी ओर लड़के वालों की ओर से भी थाना खीरी में लड़के की गुमसुधकी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी गोताखोरों की लाख मसक्कत करने के बावजूद भी लड़के देवेन्द्र जोशी पुत्र कृष्ण मोहन जोशी निवासी मोहल्ला जोशी टोला के शव का पता नहीं लग पाया था कई दिनों से चल रही तलाश में आज लड़के के शव को भी बरामद कर लिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here