चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का संदिग्ध हालात में मिला शव

0
148

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का संदिग्ध हालात में मिला शव

मलिहाबाद लखनऊ।राजधानी लखनऊ के कोतवाली मलिहाबाद  के रहीमाबाद कृषि फार्म के पास सुन्नी वक्फ बोर्ड लखनऊ के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अलादीन उम्र करीब 57 वर्ष का शव फार्म की सरकारी नाली में औंधे मुंह पाया गया।शव के पास ही मृतक की साईकल खड़ी थी।परिजनों ने पुरानी रंजिश में हत्या किए जाने की आसंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है


रहीमाबाद के लोधई गांव निवासी अलादीन सुन्नी वक्फ बोर्ड लखनऊ में नौकरी करते थे।बेटे शरीफ ने बताया कि उसके पिता अलादीन रोज की तरह साईकल से रहीमाबाद स्टेशन आते जाते थे साईकल स्टेशन पर खड़ी कर ट्रेन से लखनऊ आते जाते थे सोमवार  सुबह वह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे देर रात तक घर नही लौटे काफी तलाश की लेकिन कोई पता नही चला सुबह ग्रामीणो ने फार्म के पास शव पड़ा होने की सूचना दी मौके पर पहुचने पर उनका शव औंधे मुंह पड़ा मिला।शरीफ ने पुरानी रंजिश में गांव के ही कुछ लोगो पर हत्या की आसंका जताई।कोतवाली प्रभारी रितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही  आगे की कार्यवाही की जाएगी।वही मृतक के परिवार में पत्नी और 7 बच्चे शकील,अय्याजा,माजिद विवाहित और शरीफ,शहीद, वहीद,और मेराज है।वही मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गौरव ग्रोवर,क्षेत्राधिकारी सन्तोष कुमार सिंह मौके पर पहुँचे।

पंचदेव यादव की रिपोर्ट


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here