घर घर सन्देश पहुचाये गर्म पानी पिये और पिलाये

0
181

Join us_9918956492________________
घर घर सन्देश पहुचाये गर्म पानी पाये और पिलाये
जापानी डॉक्टरों के एक समहू ने यह प्रमाणित किया है कि गर्म पानी सिरदर्द ,माइग्रेन हाई/लो ब्लड प्रेशर ,जोड़ो के दर्द ,ह्रदय की धड़कन में अनियमितता, कॉलस्ट्रॉल व्रद्धि ,कफ असहजता ,अस्थमा ,नसों में रुकावट ,मूत्र सम्बन्धी रोग ,उदय रोग ,कमजोर याददाश्त ,आँख कान नाक गले से सम्बंधित रोगों में शत प्रतिशत प्रभावी है।
ठंडा पानी आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।पूर्व में बुजुर्ग कहते थे कि यदि ठंडा पानी आपको आज नुकसान नही दे रहा है तो कल बुढ़ापे में अवश्य नुकसान पहुचाएगा।


ठंडा पानी ह्रदय की 4 नसों को बंद कर देता है,जिससे ह्रदय रोग और ह्रदयघात की संभावनाए बढ़ जाती है कोल्ड ड्रिंक ह्रदयघात का एक प्रमुख कारण है ।
ठंड़े पानी से लीवर में समस्या होती है ।इसकी वजह से लीवर में फैट जमा हो जाता है ।लिवर के ट्रांसप्लांट के इंतजार में बैठे लोग इस बात को बखूबी जानते है कि ठंडा पानी और पेय की वजह से उन्हें कितना नुकसान हुआ है ।
ठंडा पानी पेट की आंतरिक दीवारों को प्रभावित करता है ।ठंडा पानी पेट और बड़ी आंत को भी प्रभावित करता है ।जिसके परिणाम स्वरूप कैंसर होता है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here