घटिया किस्म के ईंट व मसाला से हो रहा नगर पंचायत में  नाली का निर्माण

0
238
*शिकायत पर एसडीएम बिफरे, टीम भेज कर जानी हकीकत*
*गोरखपुर, सहजनवा।* प्रदेश के नये मुख्यमंत्री ने फरमान जारी किया है कि प्रदेश में कही भी सरकारी टेंडर से सड़क, नाली, इत्यादि का निर्माण कराया जा रहा है और उसमें अगर घटिया सामग्री लगाया जा रहा है इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करे और अगर सुनवाई नही हो रहा है तो हमें बताये। भ्रष्ठ लोगो के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा। लेकिन बाबजूद अधिकारियो को कोई डर नही है।
ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत सहजनवा में देखा गया कि बर्ड न0 4 गाहासांड जुटमील से नगर पंचायत द्वारा एक नाली का निर्माण कराया जा रहा ही जिसमे सबसे घटिया किस्म के ईंट का प्रयोग किया जा रहा है और तो और इसमें लगने वाला मसाला भी सबसे घटिया किस्म का लगाया जा रहा है। इसमें लगने वाला सफेद बालू भी लोकल है जिसकी सप्लाई खनन माफियाओं द्वारा किया जाता है। जिसकी शिकायत जब उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्रा को हुई तो उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सहजनवा व जेई को निर्देशित करते हुए जाच कर रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्र का कहना है की जांच के लिए टीम को लगाया गया है रिपोर्ट मिलते ही उक्त ठेकेदार की खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here