join us-9918956492——————————————————
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े————————————
ग्रामीण क्षेत्रो मे हो रही डकैती की घटनाओ को लेकर मोहनलालगंज पुलिस ने प्रधानों के साथ की बैठक
मोहनलालगंज। राजधानी लखनऊ जिले में लगतार चार दिनों से पड़ रही डकैती को लेकर जिले के ग्रामीण इलाके मे दहशत का माहौल व्याप्त है हो रही इन घटनाओं को सूबे के मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियो को कङी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया ग्रामीण इलाकों मे पुलिस फोर्स बढा कर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाये फिर एसएसपी लखनऊ ने ग्रामीण थानों के थानदारों को निर्देश दिये क्षेत्र के प्रधानों को बुलाकर बैठक करे लोगो को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

इस पर मोहनलालगंज थानाध्यक्ष ने बुधवार को इलाके के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की जहां बैठक में पहुचे दर्जनों ग्राम प्रधानों को डकैती को लेकर चर्चा कर ग्राम प्रधानों से कहा कि अपने अपने गांव में सुरक्षा समिति की टीम का गठन करें जो रात्रि गश्त के साथ साथ संदिग्ध परिस्थितियों में दिखे लोगों को तत्काल पुलिस को सूचना करे।इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि एसएसपी के दिशानिर्देश पर बुधवार को इलाके के मऊ,भंसडा, दहियर,सिसेंडी,रायभान खेङा,खुजौली,सहित दर्जनों गाँव समेत के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की । जिसमे ग्राम प्रधानों द्वारा उनको अपने- अपने गांव में सुरक्षा समितियों का गठन कर गांव की सुरक्षा करे । जिस पर सुरक्षा समिति की 7 टीमें काम करेंगी जो सप्ताह के सात दिन प्रतिदिन के हिसाब से काम करेगी।वहीं इस समिति को रात्रि गस्त, के साथ कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखेगा तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देंना होगा।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट——————————–
——————————————————————————————————————–
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|