join us-9918956492——–
गांव को शौचमुक्त बनाने के लिये चला हस्ताक्षर अभियान——–
निगोहां। निगोहां के दयालपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली जिसके तहत बच्चो ने गांव के लोगों को स्वच्छता के मार्ग दर्शन पर चलने व खुले में शौच न जाने के लिए अनुरोध किया व हर घर मे शौचलय बनाए जाने के लिए अनुरोध किया इस दौरान अभिभावकों व ग्रामीणों से बच्चो द्वारा बनाये गए सपथ पत्र में संकल्प लेने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।संकल्प लिया कि खुले में शौच न जाया जाए घर घर मे शौचलय का निर्माण कराया जाए व गांव को स्वच्छ रखा जाए वहीं बच्चो ने गंदगी से फैलने वाली संक्रमित बीमारियों के बारे में समझाया। इस जागरूकता रैली में स्कूल के अध्यापक गण व ग्राम प्रधान अंजू कन्नौजिया के पति सुरेंद्र कन्नौजिया मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw