मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के हरिबन्श खेड़ा मे खास मुखबिर की सूचना पर निगोहाँ पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार बिहार राज्य के मधुबन मोतिहारी से गांजा तस्करी करने आए सन्तोष साहू नामक युवक को निगोहाँ पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना पर हरिबन्श खेड़ा गाँव से 2किलो 80 ग्राम गांजा के साथ गिरफ़तार कर लिया गया। गांजे की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है ।निगोहाँ एसओ चैम्पियन लाल ने बताया की आज सुबह लगभग 6 बजे मुखबिर की सूचना पर बिहार राज्य से आये एक गांजा तस्कर को जिसका नाम संतोष साहू है गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट————————–
https://www.youtube.com/watch?v=WtcgmgDd-64&t=51s