Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeगणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व दिवस पर

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व दिवस पर

अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े————————————- 
गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व दिवस पर
यूथ हास्टल का ‘सर रिचर्ड सरमन सम्मान’ समारोह

लखनऊ,यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शान ए अवध इकाई के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन शिया पीजी कॉलेज लखनऊ में किया गया जिसमें शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘सर रिचर्ड सरमन सम्मान’ से सम्मानित किया गया। ‘सर रिचर्ड सरमन सम्मान’ यूथ हास्टॅल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यो पर दिया जाता है।  ‘सर रिचर्ड सरमन सम्मान’  डा0 मिर्ज़ा सिब्तैन बेग, डा0 एम.एम. आबिद अली खान, डा0 सैय्यद एैमन रज़ा, डा0 तनवीर हसन, डा0 सैय्यद हसन मेंहदी, डा0 तय्यब शमशाद नक़वी, डा0 सरवत तक़ी, डा0 अली कौसर रिज़वी, डा0 प्रदीप शर्मा, डा0 इशरत हुसैन, डा0 अतहर मिर्ज़ा, डा0 सरताज शब्बर रिज़वी, डा0 शुजाअत हुसैन, डा0 आग़ा परवेज़ मसीह अध्यापकों को, और ‘यूथ हास्टल गौरव सम्मान’ से छात्रा कु.शतूबा क़मर, छात्र प्रशाान्त गुप्ता सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इकाई के सचिव पंकज ने अतिथियों व सदस्यों का स्वागत किया और यूथ हॉस्टल के बारे में जानकारी दी। इकाई के उपाध्यक्ष मो0 ख़लील ख़ानयूथ हॉस्टल संस्थापक ‘सर रिचर्ड सरमन सम्मान’ और ‘सर रिचर्ड सरमन’ के जीवन पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम का सफल संचालन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 यासूब अब्बास, विशिष्ट अतिथियों में इकाई चेयरमैन एस0एन0लाल व प्राध्यापक श्री मोहम्मद मियाॅं द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सम्मान में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके किया गया। मुख्य अतिथि डा0 यासूब अब्बास ने अपने सम्बोधन में यूथ हाॅस्टल के कार्यो की तारीफ करते हुए शिक्षक को जीवन का स्तम्ब बताते हुए कहां कि जिसके जीवन में कोई शिक्षक नही तो वह हाड़-मास का आदमी हो सकता है लेकिन इन्सान नहीं, हर इन्सान के जीवन में शिक्षक बहुत ही ज़रुरी है। इकाई चेयरमैन एस0एन0लाल ने अपने सम्बोधन में कहां कि हम यूथ हास्ॅटल के सहयोग से कालेज के शिक्षकोें और छात्रों को बहुत ही कम खर्च पर भारत भ्रमण कराना चाहता हूॅ, अगर कालेज सहयोग करे तो। कार्यक्रम के अंत में इकाई डा0 रहबर अख़्तर अन्सारी ने उपस्थित अतिथियों व छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने इकाई के अध्यक्ष गोपेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, डा0 अनुज सक्सेना, गौरी शंकर, अनुपम रस्तोगी, शशिकांत श्रीवास्तव, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद तारिक अली, गुरदीप सिंह, रंजीता सक्सेना, विशाल सक्सेना ने सहयोग दिया ।

https://www.youtube.com/watch?v=2M-4A6bm_nM


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular