join us 9918956492
पेट्रोल पम्पों पर घटतौली की शिकायतों पर हरकत में आया प्रशासन डीएसओ के औचक निरीक्षण में सही मिले पेट्रोल पम्प लखीमपुर खीरी-लखनऊ में पेट्रोल पम्पों पर मशीनों में लगी चिप से हो रही घटतौली के बाद खीरी में भी पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की गई इस छापेमारी से पेट्रोल पम्प के डीलरों में हडकम्प मच गया बता दे कि कुछ समय से जिलापूर्ति अधिकारी व जिला प्रशासन को घटतौली की शिकायतें मिल रहीं थी जिससे शुक्रवार को जिलापूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने अपनी टीम के साथ नगर की पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी की और सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान नगर में स्थित किसी भी पेट्रोल पम्प पर घटतौली नहीं मिली जनपद के पेट्रोल पंपों पर जिला पूर्ति अधिकारी का छापा पडते ही डीलरों में हडकम्प मच गया लगातार ग्राहकों के द्वारा शिकायतें मिल रही थीं घटतौली की सूचना पर पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की गयी थी नगर के संकटा देवी स्टेशन के पास चल रही लक्ष्मी ट्रेडिंग के पेट्रोल पम्प पर छापेमारी की गयी लेकिन लक्ष्मी पट्रोल पम्प पर छापेमारी में गुणवत्ता माप आदि सब सही मिला जांच टीम ने बताया कई दिनों से घटतौली की शिकायतें मिल रही थी शिकायतों का संज्ञान लेकर पहुंची जांच टीम नें नगर की लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर छापा मारा था औचक छापेमारी के दौरान कोई भी गडबडी पम्प पर नहीं मिली कोई गड़बड़ी न मिलने पर डीएसओ अभिनव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उच्चाधिकारियों के निर्देश जाँच की गई थी पेट्रोल पंप की जांच में सभी जगह कोई भी कमी नही पाई गयी है लेकिन यदि कहीं से भी शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जायेगी जाँच के बाद जिला पूर्तिअधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। यहाँ यह भी बताना जरूरी है कि नगर के सबसे प्रतिष्ठित व्यवसायी के पेट्रोल पम्प हमेशा सही चलते हैं लेकिन जब भी छापेमारी या औचक निरीक्षण किया जाता है तो इन्ही पम्पो को अधिकारी अपना निशाना बनाते हैं।
खीरी में भी पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की गई इस छापेमारी से पेट्रोल पम्प के डीलरों में हडकम्प मच गया
Also read