ख़बर पड़ कर चौक जायेंगे आप आखिर क्यों हुई थी यशोदानंद मिश्रा की हत्या

0
241
join us-9918956492————–
ख़बर पड़ कर चौक जायेंगे आप आखिर क्यों हुई थी यशोदानंद मिश्रा की हत्या
आज सनसनीखेज घटना यशोदानन्द मिश्रा हत्या काण्ड का खुलासा हूआ ,आला कत्ल सहित अभियुक्त गिरफ्तार
श्री सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा बलभद्रपुर थाना भदोही में नगर पालिका कार्यालय सुरियांवा के प्रधान लिपिक पद पर कार्यरत यशोदानन्द मिश्रा निवासी सीतामढी बनकट थाना कोईरौना जनपद भदोही के सिर पर प्रहार कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गयी निर्मम व सनसनीखेज हत्या का अनावरण हेतु क्राइम ब्रान्च टीम को निर्देशित किया गया था । इस घटना के सम्बन्ध में वादी पवन कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 यशोदानन्द मिश्रा निवासी सीतामढी बनकट थाना कोइरौना जनपद भदोही द्वारा मु0अ0सं0 530/17 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात थाना भदोही पर पंजीकृत कराया गया है।
क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिये धरातलीय सूचना तथा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्र करना प्रारम्भ किया गया। इस सनसनीखेज घटना के विषय में चरित्रहीनता,व पैसों की लेन-देन आदि कारणों को लेकर अलग-अलग कयास लगाये जा रहे थे । इस घटना में मृतक की मोटर साइकिल,को घटना स्थल से काफी दूर मिलने व मोबाइल, पर्स आदि वस्तुओं का न मिलने से यह घटना पुलिस के लिये जटिल व चुनौतीपूर्ण बनी थी। क्राइम ब्रान्च इस घटना से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर जांच करने में लगी थी । इस दौरान इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना स्थल के बगल के गांव किशुनापुर थाना सुरियांवा निवासी पंकज कुमार सरोज पुत्र राजकुमार सरोज की संलिप्तता प्रकाश में आयी। तत्पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29.10.2017 को क्राइम ब्रान्च टीम(सर्विलांस/स्वाट)व थाना भदोही की संयुक्त टीम द्वारा इस सनसनीखेज घटना में संलिप्त अभियुक्त पंकज कुमार सरोज पुत्र राजकुमार सरोज निवासी किशुनापुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही को स्थान किशुनापुर सरोज बस्ती के सामने नहर पुलिया के पास से  समय लगभग-13.30 बजे दिन में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
सुबह में भदोही थाने पर पवन कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 यशोदानन्द मिश्रा निवासी सीतामढी बनकट थाना कोइरौना जनपद भदोही द्वारा सूचना दी गयी की मेरे पिता यशोदानन्द मिश्रा,नगर पालिका कार्यालय सुरियांवा के प्रधान लिपिक पद पर कार्यरत थे  तथा दिनांक 25.10.2017 को सायं डियूटी समाप्त होने के पश्चात अपने ससुराल डंगहर चौबान थाना सुरियांवा जनपद भदोही जा रहे थे कि  रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर उनकी मोटर साइकिल को घटना स्थल से लगभग 01 किमी दूर सुनसान इलाके में खड़ा कर दिया गया तथा मृतक की मोबाइल व पर्स आदि कागजात को गायब कर दिया गया है। इस सनसनीखेज घटना के सम्बन्ध में थाना भदोही में अपराध संख्या 530/2017धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
इस संसनीखेज घटना का तत्काल मुआयना पुलिस अधीक्षक भदोही तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया तथा घटना के अनावरण के लिये क्राइम ब्रान्च व थाना भदोही पुलिस की टीम बनाकर घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया था ।
पूछताछ का विवरणः-  पूछने पर अभियुक्त पंकज कुमार सरोज पुत्र राजकुमार सरोज निवासी किशुनापुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही ने बताया कि मै वर्तमान समय में राजकीय आईटीआई कालेज ज्ञानपुर से आई टी आई करता हूँ। हम यशोदानन्द मिश्रा को पिछले तीन महिनों से जानते है। मृतक यशोदानन्द मिश्रा के लड़के के ससुराल मेरे गांव में ही होने के कारण इनका काफी आना जाना रहा है। एक बार तीन माह पूर्व मै सुरियांवा मार्केट सामान लेने गये थे तभी अचानक चाय के दुकान पर आये और मुझसे मेरा नाम व पता पूछे । जब मै उनको अपना नाम व पता बताया तो उन्होने मुझसे मेरे गांव के रिश्तेदारी के बारे में बताकर मुझसे परिचय करके मेरा मोबाइल नम्बर ले लिये तथा चाय नास्ता भी करवाया । तदोपरान्त लगभग प्रतिदिन फोन करके हाल-चाल लेने लगे तथा मिलने लगे । काफी परिचय हो जाने के कारण मुझे गांव के बाहर पुलिया के पास रात्रि 8.00 बजे के बाद बुलाकर मिलने लगे तथा उसी दौरान यशोदानन्द ने मेरे साथ कई बार अप्राकृतिक सम्बन्ध भी बनाया था । कुछ दिनों के बाद यशोदानन्द ने मुझसे एक 16-17 वर्ष की लड़की को अनैतिक सम्बन्ध बनाने हेतु मांग करने लगे थे। उन्होने ने यह भी कहा था कि लड़की जो भी पैसा मांगेगी उसे मै दूंगा,तुम किसी तरह से व्यवस्था करों यदि नही करोगे तो इसका परिणाम ठीक नही होगा । इस प्रकार के धमकी भरें काल से तंग आकर व पैसों व मोबाइल के लालज में आकर मैने यह सोचा कि ये बहुत पैसे वाले है इनको हमेशा के लिये समाप्त कर इनके पास के पैसों व मोबाइल को ले लूंगा तथा किसी को कुछ पता भी नही चलेगा। यह सोच कर दिनांक 25.10.2017 को जब इनका काल आया और लड़की की व्यवस्था के बारे में पूछे तो मैने कहा कि व्यवस्था हो गया है। आज सायं 8.00 बजे पुलिया पर मिलेगें। जब यह पुलिया पर आये तो मुझे एक काल किये मै भी अपने घर से खाना खाकर घर पर रखी लोहे की हथौड़ी को छिपाकर ले लिया तथा पुलिया के पास जब मिले तो उनके साथ मोटर साइकिल पर पीछे बैठ गया तथा उनसे अरहर के खेत की तरफ चलने को कहा, जब लगभग 500 मीटर दूर चलने पर गाड़ी रोकने को कहा और अपना पैर जमीन पर रखते हुए पीछे से अपने पास लिये लोहे के हथौड़ी से सिर पर 03 बार मार दिया। तदोपरान्त यशोदानन्द वहीं पर सड़क के किनारे खेत में मोटर साईकिल सहित गिर पड़े फिर मैने उनका मोटर साइकिल उठाया तथा उनके जेब से पर्स व मोबाइल निकाल कर गाड़ी के हैंडिल में लटके कपड़े के झोले में रखकर उनकी मोटर साइकिल चलाते हुए वहां से भाग निकला तथा01 किमी दूर बनकट से मेन रोड की तरफ जा रहे रास्ते के किनारे झोला से मोबाइल व पर्स निकालकर फेक दिया तथा मोटर साइकिल को डंगहर बन के पास खड़ा करके वहां से 500 मीटर आगे जाकर एक सुनसान इलाके में कुआ में पर्स से पैसा निकाल कर पर्स को फेक दिया था। तदोपरान्त मृतक की दोनों मोबाइलों के सिम कार्ड को तोड़कर सुनसान स्थान पर फेक कर हम दोनों मोबाइल सेट व पैसा को लेकर अपने घर लाकर छिपाकर कर रख दिये। यह घटना मैने अकेले किया था ताकि मुझे कोई पकड़ नही पायेगा फिर मै आज पकड़ा गया। मुझसे गल्ती हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- अभियुक्त पंकज कुमार सरोज पुत्र राजकुमार सरोज निवासी किशुनापुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही ।
बरामदगी का विवरण-
1-हत्या में प्रयुक्त आला कतल-हथौड़ी।
2-दो अदद मोबाइल सेट (मृतक की)।
3-1300/-रू0 नकद (मृतक का)
4-मृतक का पर्स मय अदद दो एटीएम कार्ड, दो अदद आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक अदद   डी0एल0 कार्ड,
5-मृतक की मोटर साईकिल।
6-एक अदद मोबाइल सेट (अभियुक्त)
7-एक अदद कपड़े का झोला (मृतक)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
1-उ0नि0 नवीन कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस/साइबर सेल
2-का0 राधेश्याम कुशवाहा
3-का0 इन्दू प्रकाश गौतम
4-का0 मेराज अली
5-का0 सर्वेश राय
6-का0 अजय यादव
7-का0 नरेन्द्र सिंह
8- का0चा0 सुभाष सिंह, क्राइम ब्रान्च जनपद भदोही।
थाना भदोही- प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय, मय हमराह का0अवधेश सिंह व का0 धनेन्द्र सिंह थाना भदोही जनपद भदोही।
पुलिस के इस त्वरित कार्यवाही व घटना के सफल अनावरण से क्षेत्र वासियों में उत्साह है व पुलिस के प्रति विश्वास की भावना बढी है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
भदोही से विपुल पाण्डेय की रिपोर्ट————
—————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here