खनन, शराब, वन तथा भू-माफियाओं के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

0
91

माफियाओं के विरूद्ध चलाया जायेगा सघन अभियान.
हरदोई, (ब्यूरो) जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाने तथा माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने संबन्धी बैठक का आयोजन कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विवेक वार्ष्णेय की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों तथा संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शराब, खनन, वन तथा भू-माफियाओं को चिन्हित किया जाये और इन सब के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था शतप्रतिशत दुरूस्त रखी जाये तथा उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी प्रतिदिन अपने नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ देहात क्षेत्रों में भी गस्त करें एवं आम जनता व दुकानदारों से अच्छा व्यवहार करते हुये उनसे अवैद्य अतिक्रमण आदि हटाने के लिये कहें। साथ ही उनकी समस्यायें सुनकर उनका निस्तारण भी करें ताकि जनता में पुलिस व प्रशासन के प्रति विश्वास जाग्रत हो।
उन्होने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में हो रहे अवैद्य कटान एवं आरा मशीनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। आबकारी अधिकारी से जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैद्य शराब की भट्ठियों को बन्द कराया जाये और ऐसा कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने भ्रमण के दौरान थानों पर त्योहार रजिस्टर अवश्य देखें और त्योहार के दौरान जूलूस व मेले में गड़बड़ी फैलाने वालो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि भूमि संबन्धी विवादों को तहसील के लेखपाल/कानूनगो तथा पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितो के प्रति विनम्र व्यवहार किया जाये और उनकी समस्याओं को सुनकर अपराधियों/दबंगों पर त्वरित कड़ी कार्यवाही करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में कही भी मेले, जूलूस एवं टैक्सी स्टैण्ड आदि पर अवैद्य वसूली नही की जायेगी और यदि कोई व्यक्ति अवैद्य वसूली करते मिले तो उसे तत्काल जेल भेजे। उन्होने कहा कि अपराधियों, दबंगों एवं माफियाओं पर कार्यवाही करने में किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही व उदासीनता बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में थानों के आकार मे विस्तार के साथ-साथ नये थानों का गठन किया जाना है। इसके लिये सभी उप जिलाधिकारी थानो के निर्माण के लिये मानक के अनुसार भूमि का चयन करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here