क्लीन यूपी ग्रीन यूपी की थीम पर आयोजित होगा अवध महोत्सव
राजकीय इंटर कालेज निशातगंज में 24 मई से शुरू होगा शॉपिंग कार्निवाल
लखनऊ।प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट सरकार की योजनाओ उपलब्धियों को जन जन तक पहुचाने के लिए कायर्क्रम कराती रहती है इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में अवध महोत्सव का आयोजन 24 मई से 9 जून तक चलनें को तैयार है।
सोमवार को पत्रकारो को संबोधित करते हुए प्रगति ट्रस्ट के अध्य्क्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की अवध महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्लीन यूपी ग्रीन यूपी के तहत वृक्षारोपण,पर्यावरण संरक्षण,स्वास्थ्य, स्वच्छता,शिक्षा,युवक तथा युवतियों के अंदर आत्मविश्वास की जागृति एवं उनके अंदर छिपे हुए प्रतिभा को प्रतियोगिता के माध्यम से निखारना होगा। महोत्सव में शहर वासियों के लिए अनेक प्रकार के स्टॉल प्रदर्शनी झूले व सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा स्वस्थ मनोरंजन देने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ 24 मई को शाम 6:00 बजे से शुरू होगा जिसमें एक शाम देश के शहीदों के नाम विशेष रूप से आकर्षण होगा।
25 मई को अवधी नाइट का आयोजन होगा जिसमें लोक नृत्य तथा लोक गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।
26 मई को बुंदेलखंडी नाटक का आयोजन होगा साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को अवध सम्मान भी शाम 7:00 बजे से दिया जाएगा तथा नाटक नौकर और मालिक का मंचन भी होगा।
27 मई को स्वच्छता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्थाओ को अवध सम्मान से नवाजा जाएगा।
28 मई को मेधावी छात्र तथा छात्राओ को को सम्मान तथा भारतीय परिधान के फैसन शो होगा।
29 मई को प्रिया पाल के द्वारा भोजपुरी गीतों से समा बंधेगा साथ ही म्यूजिकल नाइट एवम् कॉमेडी का भी आयोजन होगा।
31 मई को रॉक बैंड की प्रस्तुति के साथ बाल प्रतिभा अवध सम्मान होगा तथा दोस्ती दिल से नाटक का मंचन होगा।
1 जून को सूफी संगीत से माहौल बनेगा तथा किसान अवध सम्मान होगा जिसमे चुनिंदा किसानो की उपलब्धियों को सम्मान होगा।
2 जून को राजस्थानी एवं पंजाबी लोकगीत एवं समूह नृत्य का मंचन तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी चिकित्सक तथा चिकित्सालयों को सम्मान दिया जाएगा तथा चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन तथा टैलेंट हब की ओर से मिसेज अवध क्वीन शो का आयोजन।
3 जून को मिस्टर एवं मिस अवध,अवध सुपर डांसिंग स्टार के आयोजन के साथ प्रशासनिक सेवा तथा न्यायपालिका के क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान
4 जून को भजन एवं गजल संध्या,मैजिक एवं कटपुतली नृत्य का आयोजन।
5 जून को द फैमिली डांसिग नाईट तथा इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान तथा गीतों की शाम नामक कार्यक्रम।
7 जून को ब्रज एवं मथुरा के कलाकारों का फूलो से होली तथा भव्य कृष्ण रासलीला तथा कवि सम्मेलन एव मुशायरे का आयोजन। और महोत्सव के अंत में 9 जून को पुरूस्कार वितरण एव समापन समारोह रहेगा।
Also read