नैशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महासचिव तारिक अनवर ने पार्टी छोड़ दी है और लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.
ऐसी खबरें मीडिया में सुर्खियों मे जिसमे कहा जा रहा है कि तारिक अनवर ने पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान देने के कारणवश इस्तीफा है.
NCP national general secretary Tariq Anwar quits the party, also resigns from the post of Lok Sabha MP. (File pic) pic.twitter.com/vX4ablr9fL
— ANI (@ANI) September 28, 2018
कौन है तारिक अनवर?
विशेषज्ञो का मानना है कि इस समय पर तारिक अनवर का इस्तीफा पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. बिहार के कटिहार से कई बार सांसद रह चुके तारिक अनवर ने अपने राजनीति करियर का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी से किया था लेकिन 1999 में उन्होने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर शरद पवार, पीए संगमा सहित तारिक अनवर ने NCP की नींव रखी थी.