JOIN US-9918956492———————————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————————————–
नोटबंदी के बाद क्या अब मोदी सरकार का सिक्का बंदी का प्लान है. सरकार की मिंट (टकसाल) में सिक्कों का प्रोडक्शन रोक दिया गया है. नोएडा, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के सरकारी टकसाल इससे प्रभावित हुए हैं. 1, 2 और 5 रुपए के सिक्कों की ढलाई फिलहाल अभी बंद कर दी गई है. आपको बता दें कि इन चारों जगह पर भारत सरकार की ओर से सिक्के बनाए जाते हैं.

छापाखानों का संचालन करने वाली सार्वजनिक कंपनी सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को एक निर्देश में कहा कि प्रचलन वाले सिक्कों का उत्पादन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है.
इस वजह से रोका गया है प्रोडक्शन
सिक्कों को स्टोर करने के लिए जो गवर्नमेंट स्टोरेज रूम बने हुए हैं, वे फुल हो चुके हैं.
नए सिक्कों को स्टोर करने के लिए जगह नहीं है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट से मिली जानकारी के बाद खुलासा किया कि आरबीआई अभी सिक्कों को नहीं ले रहा है. इसी कारण प्रोडक्शन को रोकने का निर्णय लिया गया.
इस वजह से आप पर नहीं होगा कोई असर
बहरहाल इससे मार्केट पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि मार्केट में सिक्कों की अभी कोई कमी नहीं है. पिछले 6 से 9 महीनों से ऑनलाइन पेमेंट का यूज भी काफी बढ़ गया है. इस कारण भी सिक्कों की मार्केट में कमी नहीं आ रही.
https://www.youtube.com/watch?v=VRpNjJlLTY0&t=110s
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read