क्या एक्ट्रेस श्रुति हासन को किसी से प्यार हो गया

0
128

पढ़े पूरी खबर—————
क्या एक्ट्रेस श्रुति हासन को किसी से प्यार हो गया है. 26 तारीख को श्रुति अपने कथित ब्रिटिश ब्वाॉयफ्रेंड के साथ कार में नजर आईं. कई दिनों से अफवाह उड़ रही है कि श्रुति ब्रिटिश थिएटर आर्टिस्ट माइकल कोर्सेल को डेट कर रही हैं.


कोर्सेल और श्रुति एक दूसरे को करीब 6 महीनों से जानते हैं और दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी. 6 महीने के दौरान माइकल कोर्सेल 2 बार मुंबई आ चुके हैं. इस बार श्रुति और कोर्सेल को मुंबई में एक कार में देखा गया.
इस तस्वीर में श्रुति कोर्सेल से गले मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. माना जा रहा है कि कोर्सेल श्रुति हासन के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने मुंबई आए हैं और इस दौरान वो श्रुति के पापा कमल हासन से भी मिल सकते हैं.

माइकल कोर्सेल लंदन के ही रहने वाले हैं और उन्होंने ड्रामा सेंटर लंदन से ही ग्रेजुएशन किया जिसके बाद वो डीप डाइविंग मैन नामक थिएटर ग्रुप से जुड़ गए.
श्रुति हसन का नाम धनुष, सिद्धार्थ और क्रिकेटर सुरेश रैना से भी जुड़ चुका है. श्रुति फिलहाल अपने पिता के साथ तमिल, तेलगु और हिंदी में बन रही फिल्म शाबाश नायडु में काम कर रही हैं. ये फिल्म एक भारतीय जासूसी हास्य फिल्म होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=j3zpe5yTHd4&t=3s


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here