कुंवर इकबाल हैदर के खिलाफ मानहानि की तैयारी

0
321
राम मंदिर की हिमायत में मौलाना ज़फरुल हसन के नाम का
गलत इस्तेमाल किया गया।
लखनऊ। लखनऊ में चर्चा का विषय बनी, हो जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण, मुस्लिमों का यही अरमान के शीर्षक से बने होर्डिंग में मौलाना ज़फरुल हसन जलालपुरी के नाम के इस्तेमाल पर होर्डिंग लगवाने वाले कुंवर इ$कबाल हैदर पर मौलाना ज़फरुल हसन ने आज एक बयान में कहा कि मैं एक मज़हबी आदमी हूँ मुझसे किसी सियासी मुद्दे से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि मंदिर के निर्माण के लिये लगाये गये फ्लैक्स में मेरे नाम और फोटो का इस्तेमाल किया गया है जबकि ये सरासर गलत है मैनें इस तरह की किसी हिमायत का एलान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ये मुझे बदनाम करने की साजिश है जिस कुंवर इक्बाल हैदर ने मेरी फोटो और नाम का इस्तेमाल किया है मैं उसके खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद का मामला न्यायालय में है किसी को भी उसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये, मैं तो ऐसे मामले से अलग रहता हँू उन्होंने इस मामले पर सख़्त नाराज़गी व्यक्त की इस बारे में कुंवर इक्बाल हैदर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क न हो सका।
FOR JOIN US CALL OR WHATSSAPP-9918956492
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here